Paris Olympic 2024: अंतिम पंघाल को ओलंपिक विलेज से किया गया बाहर, अनुशासन तोड़ने के आरोप में पूरी टीम को भेजा भारत
Paris 2024 Antim Panghal: पेरिस ओलंपिक 2024 में अंतिम पंघाल महिला फ्रीस्टाइल 53 किग्रा कुश्ती इवेंट के पहले राउंड में हार कर ही बाहर हो गईं. लेकिन उन्होंने ओलंपिक गांव में अनुशासनात्मक उल्लंघन किया.
Paris Olympic 2024 Antim Panghal Accreditation Cancelled: पहलवान अंतिम पंघाल का 7 अगस्त को पेरिस ओलंपिक 2024 में महिलाओं की फ्रीस्टाइल 53 किलोग्राम कुश्ती इवेंट थी. जिसमें उन्हें राउंड ऑफ 16 में हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद अंतिम पंघाल से जुड़ा एक विवाद सामने आया. जिसे लेकर भारतीय ओलंपिक संघ (IOC) से शिकायत की गई. यह शिकायत अंतिम पंघाल और उनकी पूरी टीम से जुड़ी थी. जो फ्रांस के अधिकारियों ने की थी. इस विवादित घटना के बाद उनकी और उनकी पूरी टीम की ओलंपिक विलेज की मान्यता रद्द कर दी गई और सभी को वापस भारत भेज दिया गया.
फ्रांसीसी अधिकारियों ने आईओए से किस बात की शिकायत की?
फ्रांसीसी अधिकारियों ने भारतीय ओलंपिक संघ को शिकायत की थी कि अंतिम पंगाल ने अपनी बहन को ओलंपिक विलेज में प्रवेश कराने के लिए अपनी मान्यता (अक्रीडिटेशन) का उपयोग किया था. इस मामले में जांच के बाद, आईओए ने अंतिम और उनकी टीम के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें देश वापस भेजने का फैसला किया.
क्या है पूरा मामला?
अंतिम पंगाल ने अपनी बहन को ओलंपिक विलेज में प्रवेश कराने के लिए अपनी मान्यता (अक्रीडिटेशन) को इस्तेमाल करने के लिए दिया था. जब यह बात फ्रांसीसी अधिकारियों के ध्यान में आई, तो उन्होंने इस मामले की शिकायत आईओए से की.
सूत्रों के मुताबिक, उनकी बहन ने अंतिम पंघाल के तौर पर ओलंपिक विलेज में घुसने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षा अधिकारियों ने उसे पकड़ लिया. इसके बाद बहन को पुलिस के हवाले कर दिया गया और आईओए को इसकी सुचना भेजी गई. आईओए ने पुलिस से बहन को थाने में न रोकने का अनुरोध किया, इसके बाद उसे वापस होटल भेज दिया गया. हालांकि, अब अनुशासन उल्लंघन के कारण पूरी टीम पेरिस से भारत लौट रही है.
आईओए के बयान के अनुसार- "अंतिम पंघाल ने अपनी बहन को अपनी मान्यता सौंप दी थी, जो खेल गांव में प्रवेश करने की कोशिश कर रही थी. फ्रेंच अधिकारियों की शिकायत के बाद, पूरे दल को भारत भेजने का निर्णय लिया गया."
अंतिम पंघाल का ओलंपिक सफर
अंकित पंघाल पेरिस ओलंपिक 2024 में महिलाओं की 53 किग्रा फ्रीस्टाइल इवेंट के राउंड ऑफ 16 में तुर्की की जेनेप येतगिल से हार गईं. येतगिल ने तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर जीत हासिल की. आपको बता दें कि वह अंडर 23 यूरोपीय चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता भी हैं.