Paris Olympics 2024: इस देश ने जीता पहला गोल्ड मेडल, मिक्स एयर राइफल में सोने पर लगाया निशाना
Shooting: चीन ने 10 मीटर राइफल मिक्सड टीम में कोरियाई जोड़ी को हराकर पेरिस ओलंपिक का पहला मेडल अपने नाम किया. जबकि कजाकिस्तान ने हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता.
Paris Olympics 2024: शनिवार को पेरिस ओलंपिक का आगाज हुआ. वहीं, अब चीन ने इस मेगा इवेंट का पहला गोल्ड मेडल जीत लिया है. चीन ने 10 मीटर राइफल मिक्सड टीम में कोरियाई जोड़ी को हराकर पेरिस ओलंपिक का पहला मेडल अपने नाम किया. वहीं, पहला मेडल कजाकिस्तान ने जीता. कजाकिस्तान ने 10 मीटर राइफल मिक्सड टीम में जर्मनी को हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता.
चीन के निशानेबाज हुआंग यूटिंग और शेंग लिहाओ की जोड़ी क्वॉलिफिकेशन राउंड में भी टॉप पर थी. इसके अलावा यह जोड़ी इस इवेंट की वर्ल्ड चैंपियन भी है. 19 वर्षीय हुआंग यूटिंग और 17 वर्षीय शेंग लिहाओ ने शानदार निशानेबाजी का निशाना पेश किया. वहीं, साउथ कोरिया के केउम जिहयोन और हाजुन पार्क को सिल्वर से संतोष करना पड़ा. बताते चलें कि ओलिंपिक में यह हुआंग यूटिंग का दूसरा मेडल है. शेंग लिहाओ 17 साल की उम्र में अब लगभग सभी इवेंट में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं. इसके अलावा पिछले साल एशियन गेम्स में भी उन्होंने तीन गोल्ड मेडल जीतने का कारनामा किया.
First gold medal of the #Paris2024 Games 🥇
— Paris 2024 Olympics Commentary (@Paris2024Club) July 27, 2024
China takes the Gold in the 10m Air Riffle Mixed Team event. To be honest, we're a bit emotional 🥹 #Olympic2024 #OlympicGames pic.twitter.com/gN8xUSkaHk
वहीं, इस इवेंट में कजाकिस्तान की जोड़ी एलेक्जेंड्रा ले और इस्लाम सतपायेव ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. इस जोड़ी ने जर्मनी की जोड़ी को ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में शिकस्त दी. इससे पहले एलेक्जेंड्रा ले और इस्लाम सतपायेव ने 630.8 अंक के साथ इस मैच के लिए क्वालिफाई किया था. हालांकि, ब्रॉन्ज मेडल का मुकाबला एकतरफा रहा. अन्ना जानसेन और मैक्सिमिलियन उलब्रिच की जर्मन जोड़ी 17-5 से हार गई. इस तरह मजेदार बता रही कि 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट के सभी तीन मेडल एशियाई देशों ने जीता.
ये भी पढ़ें-
Video: पेरिस ओलंपिक में लोगों ने देखा गजब नजारा! जानिए दिव्यांग एथलीट टॉर्च लेकर सड़क पर कैसे चला?