एक्सप्लोरर
Advertisement
Paris Olympics 2024: आज भारत के सितारे जीतेंगे दिल! मनु भाकर, पीवी सिंधु, निखत जरीन समेत कई एथलीट दिखेंगे एक्शन में
Paris Olympics 2024:पेरिस ओलंपिक 2024 के पहले दिन आपने भारतीय एथलीट्स के शानदार खेल का भरपूर आनंद लिया होगा. अब दूसरे दिन भी कई स्टार एथलीट अपना दमखम दिखाने मैदान पर उतरेंगे.
Paris Olympics 2024 28 July India Schedule: पेरिस ओलंपिक 2024 का पहला दिन काफी शानदार रहा. भले ही पहले दिन भारत को कोई पदक नहीं मिला, लेकिन लगभग सभी एथलीट अगले चरण के लिए अपने-अपने इवेंट जीतने में सफल रहे. अब आज यानी 28 जुलाई को भारतीय एथलीट्स फिर एक्शन में दिखेंगे, जिसमें मुक्केबाजी से लेकर बैडमिंटन, तीरंदाजी, निशानेबाजी और टेनिस तक के एथलीट्स शामिल हैं. कई भारतीय वर्ल्ड चैंपियन एथलीटों पर भी सभी की निगाहें रहेंगी.
इन स्टार एथलीटों पर रहेंगी देशवासियों की निगाहें
- मनु भाकर: मनु भाकर की नजर शूटिंग में पदक जीतने पर है. टोक्यो 2020 में पिस्टल की खराबी से निराश भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल क्वालीफाइंग राउंड में 580 अंक हासिल किए. उनका फाइनल मुकाबला आज दोपहर 3:30 बजे होगा. अगर वे जीत जाती हैं, तो वे शूटिंग में ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन जाएंगी.
- पीवी सिंधु: बैडमिंटन में पीवी सिंधु आज अपने अभियान की शुरुआत करेंगी. उनका मुकाबला ग्रुप एम में दोपहर 12:50 बजे मालदीव की फतिमा नबाहा अब्दुल रज्जाक से होगा. सिंधु ने रियो 2016 में रजत और टोक्यो 2020 में कांस्य पदक जीता था. अब उनकी नजर पेरिस 2024 में स्वर्ण पदक जीतने पर है.
- अंकिता भगत, दीपिका कुमारी और भजन कौर: अंकिता भगत, दीपिका कुमारी और भजन कौर की मौजूदगी वाली महिला तीरंदाजी टीम रैंकिंग राउंड में चौथे स्थान पर रही थी. क्वार्टर फाइनल में टीम का मुकाबला शाम 5:45 बजे फ्रांस या नीदरलैंड से होगा. मेडल राउंड भी आज ही होंगे.
- निखत जरीन: मुक्केबाजी में, निखत जरीन अपने पहले ओलंपिक में महिलाओं के 50 किग्रा राउंड ऑफ 32 में जर्मनी की मैक्सी कैरिना क्लोत्जर से दोपहर 3:50 बजे भारतीय समयानुसार मुकाबला करेंगी.
- शरत कमल और मनिका बत्रा: टेबल टेनिस में, अनुभवी शरत कमल पुरुष एकल के राउंड ऑफ 64 में डेनी कोजुल के खिलाफ खेलेंगे. महिलाओं के राउंड ऑफ 64 में, मनिका बत्रा का सामना ग्रेट ब्रिटेन की अन्ना हर्सी से होगा और श्रीजा अकुला का सामना स्वीडन की क्रिस्टीना कालबर्ग से होगा.
- रोहन बोपन्ना और एन श्रीराम: टेनिस में, रोहन बोपन्ना और एन श्रीराम बालाजी राउंड ऑफ 32 में क्ले कोर्ट पर फ्रांस के गेल मोनफिल्स और एडौर्ड रोजर-वेसलिन के खिलाफ खेलेंगे. शनिवार को बारिश के कारण मैच स्थगित कर दिया गया था.
- श्रीहरि नटराज और धिनिधि देसिंगु: स्विमिंग में श्रीहरि नटराज (पुरुषों की 100 मीटर बैकस्ट्रोक) और धिनिधि देसिंगु (महिलाओं की 200 मीटर फ्रीस्टाइल) अपनी हीट में प्रतिस्पर्धा करेंगे. श्रीहरि नटराज का इवेंट दोपहर 3:15 बजे है, जबकि धिनिधि देसिंगु का इवेंट दोपहर 3:30 बजे है.
- बालराज पंवार: रोइंग में बलराज पंवार पुरुषों के सिंगल स्कल्स रेपेचेज राउंड में भाग लेंगे. पंवार शनिवार को अपनी हीट में चौथे स्थान पर रहे और क्वार्टर फाइनल के लिए ऑटोमेटिकली क्वालीफाई नहीं कर सके.
यह भी पढ़ें:
Paris Olympics 2024: भारत की हॉकी टीम ने ओलंपिक में जीत के साथ की शुरुआत, न्यूज़ीलैंड को बुरी तरह हराया
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
Advertisement
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट
Opinion