Paris Olympics 2024: ओलंपिक में अर्जेंटीना-मोरक्को के मैच में हुआ भयंकर बवाल, बचकर भागी लियोनल मेसी की टीम!
Argentina vs Morocco: पेरिस ओलंपिक में अर्जेंटीना और मोरक्को के बीच खेले गए मैच में भारी बवाल देखने को मिला था. तो आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है.
Argentina vs Morocco Controversy: पेरिस ओलंपिक का उद्घाटन तो 26 जुलाई, शुक्रवार को होना है, लेकिन 24 जुलाई से ही खेलों के महा कुंभ में फुटबॉल और रग्बी सेवेंस के मुकाबले शुरू हो चुके हैं. फुटबॉल में अर्जेंटीना और मोरक्को के बीच खेले गए एक मैच में भारी बवाल देखने को मिला. बात यहां तक बढ़ गई कि लियोनल मेसी की अर्जेंटीना को बचकर मैदान से भागना पड़ा. हालांकि मुकाबले में लियोनल मेसी अर्जेंटीना का हिस्सा नहीं थे.
स्टैंड्स में बैठे फैंस ने मैच के दौरान जमकर हंगामा काटा. मुकाबले में अर्जेंटीना को हार झेलनी पड़ी. मोरक्को ने 2-1 से जीत दर्ज की, लेकिन एक वक़्त ऐसा आ गया था कि जब मुकाबला 2-2 से बराबरी पर हो गया था. अब सवाल यही उठ रहा है कि फिर कैसे मोरक्कों ने 2-1 से मैच जीत लिया? अर्जेंटीना के दूसरे गोल के बाद ही तो बवाल शुरू हुआ. तो आइए समझते हैं पूरा मामला.
सेंट एटीने के ज्योफ्री गुइचर्ड स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पहले मोरक्को 2-0 से आगे चल रही थी. फिर अर्जेंटीना ने 2-2 से बराबरी कर ली. जैसे ही अर्जेंटीना बराबरी पर पहुंची, वैसे ही स्टैंड्स में बैठे फैंस पूरी तरह से बेकाबू हो गए और उन्होंने पानी की बोतलें खिलाड़ियों पर बरसानी शुरू कर दीं, जिसके बाद मजबूरन मैच को रोकना पड़ा. इसके बाद स्टेडियम खाली करवाया गया. फिर बिना दर्शकों के ही मैच पूरा करवाया गया. कई दर्शक तो मैदान पर उतर आए थे, जिन्हें पुलिस ने बाहर किया था. इस दौरान अर्जेंटीना के खिलाड़ियों को सुरक्षा भी देनी पड़ी थी.
#ARGMAR Major #Scandal at #Paris2024
— Fanatico Football (@fanatico_japan) July 24, 2024
In the #Argentina vs #Morocco match, an inexplicable 15-minute stoppage time led to an Argentinian goal. Moroccan fans feel cheated sparking Chaos. Accusations of #corruption arise, damaging #football's reputation at #OlympicGames #Olympics pic.twitter.com/KrazIcf2IN
कैसे मोरक्को को मिली जीत
जैसे ही अर्जेंटीना के लिए क्रिस्टियन मेदिना ने दूसरा गोल दागा, वैसे ही बवाल शुरू हो गया था. फिर क्रिस्टियन मेदिना के इस गोल को ऑफ ऑफसाइड करार देकर रद्द कर दिया गया था. इस तरह मुकाबले में मोरक्को में 2-1 से जीत मिली. मैच के बाद अर्जेंटीना के स्टार लियोनल मेसी ने इंस्टाग्राम के ज़रिए हैरानी भरा रिएक्शन दिया था.
ये भी पढ़ें...