Paris Olympics 2024: सीन नदी का गंदा पानी खिलाड़ियों की बीमारी का बन न जाए कारण, कैनेडियन तैराक ने लाइव टीवी पर की उल्टी
Paris 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 की ट्रायथलॉन इवेंट में एक कनाडाई एथलीट सुर्खियों में आ गया है. पुरुषों की ट्रायथलॉन फाइनल में कनाडाई एथलीट 9वें स्थान पर रहा, फिर भी वह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
![Paris Olympics 2024: सीन नदी का गंदा पानी खिलाड़ियों की बीमारी का बन न जाए कारण, कैनेडियन तैराक ने लाइव टीवी पर की उल्टी Paris Olympics 2024 Canadian triathlete Tyler Mislawchuk 10 Times Vomit at Seine River Video Paris Olympics 2024: सीन नदी का गंदा पानी खिलाड़ियों की बीमारी का बन न जाए कारण, कैनेडियन तैराक ने लाइव टीवी पर की उल्टी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/03/81ce1c82992fb0128f821c429cf43fb51722651697798854_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Paris Olympics 2024 Tyler Mislawchuk 10 Times Vomit: पेरिस ओलंपिक 2024 कई वजहों से चर्चा में है. खराब मौसम, भीषण गर्मी और पेरिस शहर की सबसे पुरानी सीन नदी की वजह से भी ओलंपिक 2024 सुर्खियां बटोर रहा है. सीन नदी की सफाई की गुणवत्ता को लेकर खबरें सामने आ रही हैं. 100 साल पुरानी यह नदी ओलंपिक से पहले काफी प्रदूषित थी. जिसे खास तौर पर ओलंपिक 2024 के लिए साफ किया गया था. ताकि इस नदी में ट्रायथलॉन के इवेंट का सफलतापूर्वक आयोजन किया जा सके. लेकिन इस नदी में आयोजित ट्रायथलॉन इवेंट के बाद एक एथलीट को दस बार उल्टी होने लगी. जिसके बाद एक बार फिर इस नदी की गुणवत्ता को लेकर उंगलियां उठने लगीं.
इवेंट खत्म होने के बाद कनाडाई एथलीट को हुई दस बार उलटी
पेरिस ओलंपिक 2024 में ट्रायथलॉन में हिस्सा लेने वाले कनाडाई खिलाड़ी टायलर मिसलाचुक ने कुछ ऐसा किया, जिससे पूरी दुनिया हैरान रह गई. सीन नदी में तैरने के बाद उन्होंने लगातार दस बार उल्टी की. इस घटना ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी. जिसके बाद सोशल मीडिया पर सीन नदी की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे. कनाडाई ट्रायथलीट टायलर मिसलाचुक पुरुषों की ट्रायथलॉन के फाइनल इवेंट में 9वें स्थान पर आए, लेकिन उनकी दस बार उल्टी ने उन्हें पूरी दुनिया में वायरल कर दिया. इसे देखकर मिसलाचुक भी हैरान हैं.
Olympic triathlon athlete VOMITS after being forced to swim in the polluted River Seine.
— Oli London (@OliLondonTV) August 1, 2024
Canadian triathlete Tyler Mislawchuk threw up after swimming in the river, despite France spending €1 billion in a clean up operation prior to the Paris Olympics. pic.twitter.com/RHfa0N6EIj
दस बार उलटी होने की असली वजह टायलर मिसलाचुक ने बताई
लेकिन असल में ऐसा क्यों हुआ? क्या सचमुच सेन नदी का पानी ही इतना गंदा था? टायलर मिसलाचुक का कहना है कि ऐसा नहीं है. दरअसल, उन्होंने बहुत ज्यादा पानी पी लिया था और इतनी तेज दौड़ के कारण उनका पेट खराब हो गया था.
टायलर मिसलाचुक ने 1 अगस्त को सीबीसी से बात करते हुए कहा, "मैंने बहुत ज्यादा पानी पी लिया था. पानी की क्वालिटी में कोई दिक्कत नहीं थी. लेकिन मेरा पेट भर गया था. इसके अलावा, इतनी तेज दौड़ और पेरिस की गर्मी ने भी मुश्किलें बढ़ा दीं."
ट्रायथलॉन कैसे खेला जाता है?
ओलंपिक में तैराकी, साइकिलिंग और दौड़ का कॉम्बिनेशन ट्रायथलॉन इवेंट होता है. इस बार इस इवेंट में तैराकी के लिए सीन नदी को चुना गया, जिसके बारे में पहले से ही कहा जा रहा था कि यह बहुत गंदी है. इस नदी को साफ करने के लिए पेरिस ने करीब डेढ़ अरब डॉलर खर्च किए थे. लेकिन ओलंपिक के दौरान हुई बारिश की वजह से जल प्रदूषण फिर से बढ़ गया.
यह भी पढ़ें:
Paris Olympics 2024 Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा के भाले का कितना होता है वजन? जानें कीमत और खासियत सबकुछ
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)