Paris Olympics 2024: ओलंपिक के बीच हुआ प्यार का इजहार, गोल्ड मेडलिस्ट को साथी खिलाड़ी ने रिंग पहनाकर किया प्रपोज
Proposal In Paris Olympics 2024: पेरिस में चल रहे ओलंपिक 2024 में एक बड़ा ही अलग नज़ारा देखने को मिला, जहां बैडमिंटन कोर्ट में एक गोल्ड मेडल जीतने वाली महिला खिलाड़ी को प्यार का प्रपोजल मिला.
Love Proposal In Paris Olympics 2024: ओलंपिक 2024 के खेल पेरिस में हो रहे हैं. पेरिस को 'प्यार' का शहर भी कहा जाता है. फिर इस शहर में मोहब्बत का इजहार तो होना ही था और ऐसा हुआ भी. ओलंपिक के बीच बैडमिंटन कोर्ट में बड़ा ही खूबसूरत नज़ारा देखने को मिला, जहां गोल्ड मेडल जीतने वाली चीन की बैडमिंटन खिलाड़ी हुआंग याकिओंग (Huang Ya Qiong) को उनके बॉयफ्रेंड लियू युचेन (Liu Yu Chen) ने मैच का बाद प्रपोज कर दिया, जो चर्चा का विषय बन गया.
दरअसल शुक्रवार (02 अगस्त) को चीन की हुआंग याकिओंग ने बैडमिंटन के मिक्स्ड टीम इवेंट में झेंग सिवेई (Zheng Siwei) के साथ मिलकर गोल्ड मेडल पर कब्ज़ा किया था. इस जीत के बाद ही हुआंग याकिओंग को उनके बॉयफ्रेंड लियू युचेन ने प्रपोज कर दिया. इस प्रपोजल का वीडियो पर तेज़ी से वायरल हो रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले लियू युचेन अपनी पार्टनर हुआंग याकिओंग को गुलदस्ता देते हैं और फिर रिंग के साथ घुटनों पर बैठकर उन्हें प्रपोज करते हैं. हुआंग याकिओंग इस प्रपोजल से किसी भी तरह से इंकार नहीं कर सकीं और आंखों में खुशी के आंसुओं के साथ उन्होंने रिंग पहन ली और फिर लियू यूचेन को गले लगे लिया.
हैरान रह गई थीं हुआंग याकिओंग
प्रपोजल देखकर हुआंग याकिओंग पूरी तरह हैरान रह गई थीं. वह किसी भी तरह से प्रपोजल की उम्मीद नहीं कर रही थीं. हुआंग ने कहा, "यह प्रपोजल मेरे लिए हैरानी भरा था क्योंकि मैं तैयारी पर ध्यान लगा रही थीं. मैं ओलंपिक चैंपियन हूं और शादी का प्रपोजल मिला जिसकी उम्मीद नहीं थी. यहां देखें वीडियो...
View this post on Instagram
कोरिया की टीम को हराकर जीता था गोल्ड
गौरतलब है कि चीन की हुआंग याकिओंग और झेंग सिवेई की मिक्स्ड टीम ने दक्षिण कोरिया की किम वोन हो और जियोंग ना युन को 21-8 21-11 से हराकर गोल्ड मेडल पर कब्ज़ा जमाया था. बस इसी जीत के बाद हुआंग को प्रपोजल मिल गया, जिसकी उन्हें उम्मीद नहीं थी.