Paris Olympics 2024 Day 12: वेटलिफ्टिंग में मेडल से चूकीं मीराबाई चानू, जारी है भारत के चौथे मेडल का इंतज़ार
Paris Olympics 2024 Day 12 Live Updates: पेरिस ओलंपिक 2024 में आज भारत का 12वां दिन है. यहां आपको भारतीय खेलों के सभी अपडेट्स मिलेंगे.
LIVE
Background
Day 12 Paris Olympics 2024 Live Updates: भारत को पेरिस ओलंपिक में अब तक 3 मेडल मिल चुके हैं और विनेश फोगाट के फाइनल में पहुंचकर भारत के लिए चौथा मेडल भी कंफर्म कर दिया है. आज (07 अगस्त) पेरिस ओलंपिक में भारत का 12वां दिन है. भारत के खाते में आज एक या दो नहीं बल्कि कुल चार गोल्ड मेडल आने की उम्मीद है. गोल्ड मेडल के लिए भारत की सबसे ज़्यादा नज़रें विनेश फोगाट पर होंगी. इसके अलावा वेटलिफ्टर मीराबाई चानू भी आज गोल्ड मेडल ला सकती हैं.
टोक्यो ओलंपिक में मीराबाई चानू ने सिल्वर मेडल जीता था, जिसके मद्दे नज़र रखते हुए उनसे गोल्ड की उम्मीद की जा रही है. इसके अलावा भारत को 3000 मीटर स्टीपलचेज और मैराथन रेस वर्ल्ड मिक्स्ड रिले में भी गोल्ड की उम्मीद है. स्टीपलचेज में अविनाश साबले मैदान पर दिखाई देंगे, जबकि मैराथन रेस वर्ल्ड मिक्स्ड रिले में प्रियंका और सूरज पंवार की जोड़ी नज़र आएगी.
भारत के लिए कुश्ती में पहला गोल्ड ला सकती हैं विनेश फोगाट
शानदार प्रदर्शन कर फाइनल में पहुंचने वाली स्टार महिला पहलवान विनेश फोगाट भारत के लिए कुश्ती में पहला मेडल ला सकती हैं. ओलंपिक के इतिहास में भारत ने अब तक 10 गोल्ड मेडल जीते हैं, जिसमें कुश्ती में कोई गोल्ड नहीं मिला है. विनेश का फाइनल यानी गोल्ड मेडल मैच यूनाइटेड स्टेट्स की सारा हिल्डेब्रांट से होगा.
ओलंपिक में 07 अगस्त को भारत का शेड्यूल
एथलेटिक्स
मिक्स्ड मैराथन रेसवॉक रिले - सूरज पंवार-प्रियंका गोस्वामी- सुबह 11:00 बजे
पुरुषों की ऊंची कूद क्वालिफिकेशन - सर्वेश कुशारे - दोपहर 1:35 बजे
महिला 100 मीटर बाधा दौड़ राउंड 1 - ज्योति याराजी - दोपहर 1:45 बजे
वुमेंस जैवलिन थ्रो क्वालिफिकेशन - अन्नू रानी - दोपहर 1:55 बजे
मेंस ट्रिपल जंप क्वालिफिकेशन - अब्दुल्ला अबूबकर और प्रवीण चित्रवेल - रात 10:45 बजे
पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज फाइनल - अविनाश साबले - देर रात 1:13 बजे.
गोल्फ
महिला व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले राउंड 1 - अदिति अशोक और दीक्षा डागर - दोपहर 12:30 बजे.
टेबल टेनिस
महिला टीम (श्रीजा अकुला, मनिका बत्रा अर्चना कामथ) क्वार्टरफाइनल - टीम इंडिया बनाम जर्मनी - दोपहर 1:30 बजे.
वेटलिफ्टिंग
महिला 49 किग्रा - मीराबाई चानू - रात 11:00 बजे.
कुश्ती
वुमेंस फ्रीस्टाइल 53 किग्रा राउंड ऑफ 16 - अंतिम पंघाल बनाम ज़ेनेप येतगिल - दोपहर 2:30 बजे
वुमेंस फ्रीस्टाइल 53 किग्रा क्वार्टरफाइनल (क्वालिफिकेशन के आधार पर) - शाम 4:20 बजे
वुमेंस फ्रीस्टाइल 53 किग्रा सेमीफाइनल (क्वालिफिकेशन के आधार पर) - रात 10:25 बजे
वुमेंस फ्रीस्टाइल 50 किग्रा स्वर्ण पदक मैच - विनेश फोगाट बनाम सारा एन हिल्डेब्रांट - देर रात 12:30 बजे.
Paris Olympics 2024 Day 12 Live: अविनाश साबले 11वें नंबर पर रहे
पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज़ दौड़ के फाइनल में भारत के अविनाश साबले 11वें स्थान पर रहे.
Paris Olympics 2024 Day 12 Live: अविनाश साबले की रेस शुरू
भारत के अविनाश साबले पुरुष 3000 मीटर स्टीपलचेज़ फाइनल रेस में फिलहाल आगे चल रहे हैं.
Paris Olympics 2024 Day 12 Live: मेडल से चूकीं मीराबाई चानू
भारत की मीराबाई चानू महिलाओं की 49 किलोग्राम कैटेगरी में चौथे स्थान पर रही हैं. क्लीन एंड जर्क राउंड में वो 114 किलो वजन उठाने में असफल रहीं. उन्हें चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा है.
Paris Olympics 2024 Day 12 Live: अब भी ब्रॉन्ज मेडल पोजीशन पर मीराबाई
मीराबाई चानू का क्लीन एंड जर्क राउंड में पहला प्रयास असफल रहा था, लेकिन दूसरे प्रयास मेन उन्होंने 111 किलो वजन उठाया. अब भारतीय एथलीट का दोनों राउंड का कुल स्कोर 199 हो गया है और वो ब्रॉन्ज मेडल पोजीशन में हैं.
Paris Olympics 2024 Day 12 Live: ब्रॉन्ज मेडल पोजीशन पर मीराबाई चानू
स्नैच राउंड समाप्त होने के बाद भारत की मीराबाई चानू ब्रॉन्ज मेडल पोजीशन पर हैं. उनका बेस्ट लिफ्ट 88 किलो का रहा. चीन और रोमानिया की एथलीट उनसे आगे चल रही हैं.