Paris Olympics 2024 Day 6: स्वप्निल कुसाले ने दिलाया ब्रॉन्ज, तो पीवी सिंधु के हाथ लगी निराशा; जानें छठे दिन क्या-क्या हुआ
Paris Olympics 2024 Day 6 Live Updates: पेरिस ओलंपिक 2024 भारत को तीसरा मेडल मिल गया है. शूटिंग में स्वप्निल ने ब्रॉन्ज जीता है. आप यहां लाइव अपडेट्स पढ़ सकते हैं.
LIVE

Background
Paris Olympics 2024 Day 6 Live: अब तक पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय एथलीटों ने 2 मेडल जीते हैं. आज इस मेगा इवेंट्स का छठा दिन है. इस इवेंट्स के छठे दिन भारतीय एथलीटों से मेडल की उम्मीदें हैं. इससे पहले भारतीय शूटरों ने दोनों मेडल जीतने में कामयाबी हासिल की. पहला मेडल मनु ने महिला 10 मीटर एयर पिस्टल के सिंगल इवेंट में जीता था. फिर भारत को दूसरा मेडल 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम ने दिलाया, जिसमें मनु भाकर और सरबजोत सिंह शामिल रहे. दूसरा मेडल ओलंपिक के चौथे दिन आया.
आज पेरिस ओलंपिक के छठे दिन 20 से अधिक भारतीय एथलीट एक्शन में होंगे. वहीं, भारतीय एथलीट तीन इवेंट में मेडल के लिए उतरेंगे. आज के तीन पदक मुकाबलों में पांच भारतीय एथलीट मैदान में होंगे. एथलेटिक्स की पुरुषों की 20 किमी रेस वॉक इवेंट में परमजीत सिंह बिष्ट, अक्षदीप सिंह, विकास सिंह पदक के लिए अपना पूरा जोर लगाने वाले हैं. एथलेटिक्स की महिलाओं की 20 किमी रेस वॉक इवेंट में प्रियंका गोस्वामी भी अपना दमखम दिखाएंगी. शूटिंग की पुरुषों की 50 मीटर राइफल इवेंट में स्वप्निल कुसाले से देश को काफी उम्मीदें हैं.
छठे दिन आने वाला मेडल भी शूटिंग में ही मिल सकता है. महिलाओं की जोड़ी भारत के खाते में यह मेडल डाल सकती है. आज भारत को मेडल राजेशवरी कुमारी और श्रेयसी सिंह की जोड़ी दिला सकती है. अगर दोनों की जोड़ी शूटिंग के वुमेंस ट्रैप फाइनल के लिए क्वालीफाई करती है, तो भारत के खाते में मेडल आने की उम्मीदें बढ़ जाएंगी. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या यह महिला जोड़ी कमाल कर पाती है या नहीं.
इसके अलावा आज तमाम भारतीय एथलीट्स अलग-अलग खेलों के ज़रिए एक्शन में दिखाई देंगे. जैसे तीरंदाजी, बैडमिंटन, रोइंग, बॉक्सिंग आदि में पीवी सिंधु, लवलीना बोरगोहेन और लक्ष्य सेन जैसे कई स्टार्स मैदान में होंगे. गौरतलब है कि अब तक भारतीय एथलीटों को 2 मेडल जीतने में कामयाबी मिली है. भारत को दोनों मेडल शूटिंग में मिले हैं.
इससे पहले मंगलवार को भारतीय मेंस हॉकी टीम ने आयरलैंड को 2-0 से हराया. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है. अब भारतीय टीम के सामने बेल्जियम की चुनौती होगी. भारत और बेल्जियम की टीमें यवेस-डु-मानोइर स्टेडियम में आमने-सामने होगी.
Paris Olympics 2024 Day 6 Highlights: छठे दिन के हाइलाइट्स
स्वप्निल कुसाले ने 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन प्रतियोगिता में भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया है. अब मेडल टैली में भारत के नाम 3 ब्रॉन्ज मेडल हो गए हैं.
बैडमिंटन में आज भारत के लिए दिन अच्छा नहीं रहा. पीवी सिंधु राउंड ऑफ 16 मुकाबले में हारकर बाहर हो गई हैं. चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रेड्डी के अलावा सिंगल्स में एचएस प्रणॉय भी बाहर हो गए हैं. बैडमिंटन में भारत की आखिरी उम्मीद लक्ष्य सेन हैं.
हॉकी के ग्रुप बी के मुकाबले में भारत को बेल्जियम के खिलाफ 1-2 से हार मिली. आखिरी मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करके भारत इस मैच को ड्रॉ करवा सकता था, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया.
पुरुष और महिला रेस वॉक में भारत कोई कोई मेडल नहीं मिला.
आर्चरी के पहले ही राउंड में प्रवीण जाधव 0-6 से हारकर बाहर हो गए हैं.
महिला 50 किलोग्राम भारवर्ग में निकहत जरीन राउंड ऑफ 16 मुकाबले में हारकर बाहर हो गई हैं.
Paris Olympics 2024 Day 6 Live Updates: बैडमिंटन में केवल लक्ष्य सेन से उम्मीद
पेरिस ओलंपिक्स 2024 में लक्ष्य सेन को छोड़कर भारत के अभी बैडमिंटन खिलाड़ी अपना-अपना मुकाबला हारकर बाहर हो चुके हैं. लक्ष्य सेन ही भारत की मेडल की आखिरी उम्मीद बने हुए हैं. क्वार्टरफाइनल मुकाबले में उनका सामना दुनिया के नंबर-1 बैडमिंटन प्लेयर चीनी ताइपे के चोउ टिएन चेन से होगा.
Paris Olympics 2024 Day 6 Live: पीवी सिंधु की निराशा जनक हार
बैडमिंटन राउंड ऑफ 16 मुकाबले में पीवी सिंधु को 19-21, 14-21 से हार झेलनी पड़ी है. उन्हें हराकर चीन की एथलीट ही बिंग जाओ ने क्वार्टरफाइनल में प्रवेश पा लिया है. इसी के साथ सिंधु का ओलंपिक्स 2024 में सफर समाप्त हो गया है.
Paris Olympics 2024 Day 6 Live: पहला गेम हारीं पीवी सिंधु
पीवी सिंधु और ही बिंग जाओ के बीच पहले गेम में कड़ी टक्कर देखने को मिली. सिंधु पहला गेम 21-19 के करीबी अंतर से हार गई हैं. बताते चलें कि इस मैच का विजेता क्वार्टरफाइनल में पहुंच जाएगा.
Paris Olympics 2024 Day 6 Live: पहले गेम में पिछड़ रहीं पीवी सिंधु
पीवी सिंधु राउंड ऑफ 16 के मुकाबले के पहले गेम में पिछड़ रही हैं. चीन की एथलीट ही बिंग जाओ ने अभी भारतीय एथलीट पर 11-8 की बढ़त बनाई हुई है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

