Paris Olympics 2024 Day 8: शानदार खेल के बावजूद हारे निशांत देव, मेडल जीतने का सपना टूटा
2024 Paris Olympics Updates: पेरिस ओलंपिक में भारत के नाम अब तक 3 मेडल हैं. हालांकि, आज देश को पहला गोल्ड मिलने ती उम्मीद है. यहां आपको पेरिस ओलंपिक से जुड़े सभी अपडेट्स मिलेंगे.
LIVE
Background
Olympic Games Paris 2024: पेरिस ओलंपिक में आठवें दिन देश को 4 मेडल मिलने की उम्मीद है. अभी तक भारत के नाम 3 मेडल हैं. पर 8वें दिन इस संख्या में भारी इज़ाफा हो सकता है. पेरिस ओलंपिक में दो मेडल जीत चुकीं शूटर मनु भाकर से आज गोल्ड की उम्मीद है. 25 मीटर वुमेंस पिस्टल के फाइनल में मनु गोल्ड पर निशाना लगाना चाहेंगी. मुकाबले के लिए मनु दोपहर में 1 बजे से एक्शन में दिखाई देंगी.
इसके अलावा वुमेंस इंडिविजुअल तीरंदाजी में भजन कौर और दीपिका कुमारी गोल्ड या ब्रॉन्ज मेडल पर निशाना लगा सकती हैं. हालांकि महिला भारतीय तीरंदाजों को गोल्ड या ब्रॉन्ज पर निशाना लगाने के लिए पहले क्वालीफाई करना पड़ेगा. फिर तीसरे मेडल की उम्मीद स्कीट शूटिंग में अनंतजीत सिंह नरुका से होगी. अगर अनंतजीत सिंह मेंस स्कीट के फाइनल में क्वालीफाई करते हैं, तो वह मेडल ला सकते हैं. बाकी दिन के चौथे मेडल की उम्मीद एथलेटिक्स के मेंस शॉटपुट में तजिंदरपाल सिंह तूर से की जा सकती है. हालांकि तजिंदरपाल सिंह तूर को गोल्ड जीतने के लिए पहले फाइनल मैच के लिए क्वालीफाई करना होगा.
पेरिस ओलंपिक में आज (03 अगस्त) भारत का शेड्यूल
शूटिंग
वुमेंस स्कीट क्वालिफिकेशन दिन 1 - रायजा ढिल्लों, माहेश्वरी चौहान - दोपहर 12:30 बजे
मेंस स्कीट क्वालिफिकेशन दिन 2 - अनंतजीत सिंह नरूका - दोपहर 12:30 बजे
वुमेंस 25 मीटर पिस्टल फाइनल - मनु भाकर - दोपहर 1:00 बजे
मेंस स्कीट फाइनल (क्वालिफिकेशन के आधार पर) - शाम 7:00 बजे.
गोल्फ
मेंस इंडिविजुअल स्ट्रोक प्ले राउंड 3 - शुभंकर शर्मा और गगनजीत भुल्लर - दोपहर 12:30 बजे.
तींरदाजी
वुमेंस इंडिविजुअल राउंड ऑफ 16 - दीपिका कुमारी बनाम मिशेल क्रोपेन (GER) - दोपहर 1:52 बजे
वुमेंस इंडिविजुअल राउंड ऑफ 16 - भजन कौर बनाम डायनंदा चोइरुनिसा (INA) - दोपहर 2:05 बजे
वुमेंस इंडिविजुअल क्वार्टरफाइनल (क्वालिफिकेशन के आधार पर) - शाम 4:30 बजे
वुमेंस इंडिविजुअल सेमीफाइनल (क्वालिफिकेशन के आधार पर) - शाम 5:22 बजे
वुमेंस इंडिविजुअल कांस्य पदक मैच (क्वालिफिकेशन के आधार पर) - शाम 6:03 बजे
वुमेंस इंडिविजुअल स्वर्ण पदक मैच (क्वालिफिकेशन के आधार पर) - शाम 6:16 बजे.
सेलिंग
मेंस डिंगी रेस 5 - विष्णु सरवनन - दोपहर 3:45 बजे
मेंस डिंगी रेस 6 - विष्णु सरवनन - रेस 5 के बाद
वुमेंस डिंगी रेस 4 - नेत्रा कुमानन - दोपहर 3:35 बजे
वुमेंस डिंगी रेस 5 - नेत्रा कुमानन - रेस 4 के बाद
वुमेंस डिंगी रेस 6 - नेत्रा कुमानन - रेस 5 के बाद.
बॉक्सिंग
मेंस 71 किग्रा क्वार्टर फाइनल - निशांत देव बनाम मार्को अलोंसो वर्डे अल्वारेज़ - रात 12:18 बजे (4 अगस्त).
Paris Olympics 2024 Day 8 Live: शानदार खेल के बावजूद हारे निशांत देव
दरअसल, निशांत देव ने पूरे मैच में डोमिनेट किया, लेकिन रिजल्ट उनके और भारत के पक्ष में नहीं आया. इस तरह निशांत देव का मेडल जीतने का सपना टूट गया. अगर यह मैच जीतने में वह कामयाब रहते तो मेडल पक्का हो जाता, लेकिन ऐसा हो नहीं सका. मैक्सिको के दूसरी वरीयता प्राप्त पुगुलिस्ट मार्को वर्दे ने निशांत देव को हरा दिया.
Paris Olympics 2024 Day 8 Live: निशांत देव ने शानदार खेल दिखाया, लेकिन...
निशांत देव ने मैक्सिको के दूसरी वरीयता प्राप्त पुगुलिस्ट मार्को वर्दे के खिलाफ शानदार खेल दिखाया. लेकिन विवादित फैसले के कारण हार का मुंह देखना पड़ा.
Paris Olympics 2024 Day 8 Live: निशांत देव रिंग में उतरे
भारतीय बॉक्सर निशांत देव का क्वॉटर फाइनल मैच शुरू हो गया. निशांत देव के सामने क्वॉटर फाइनल में मैक्सिको के पुगुलिस्ट मार्को वर्दे हैं. दोनों 71 किलोग्राम भार वर्ग में आमने-सामने हैं.
Paris Olympics 2024 Day 8 Live: कुछ ही देर बाद बॉक्सिंग मुकाबले के लिए तैयार होंगे निशांत
भारतीय मुक्केबाज निशांत देव अपने मुकाबले के लिए रात 12.18 बजे रिंग में उतरेंगे. वे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में वेरडे के खिलाफ रिंग में होंगे. अब यह मुकाबला शुरू होने में थोड़ा ही वक्त बचा है.
Paris Olympics 2024 Day 8 Live: अल्जीरिया का पहला ओलंपिक मेडल हुआ पक्का
अल्जीरिया का पहला ओलंपिक मेडल पक्का हो गया है. वीमेंस बॉक्सिंग में इमान खलीफ ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है. खलीफ जेंडर वाले मसले को लेकर काफी सुर्खियों में रहीं. उनको लेकर काफी विवाद भी हुआ.