Paris Olympics 2024: टीम इंडिया को हॉकी और बैडमिंटन में मिल सकता है मेडल, कुछ ऐसा रहा पेरिस ओलंपिक्स का 9वां दिन
2024 Paris Olympics Updates: पेरिस ओलंपिक्स के नौवें दिन भारतीय हॉकी टीम ने दमदार प्रदर्शन किया. टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच गई है. इसके साथ देश को दूसरे खेलों में भी मेडल की उम्मीद होगी.
LIVE
Background
Paris Olympics 2024: 2024 पेरिस ओलंपिक में आज भारत का 9वां दिन है. खेलों के इस महाकुंभ में भारत के नाम अब तक तीन मेडल हैं. हालांकि, तीनों ब्रॉन्ज हैं. आज कई भारतीय एथलीट्स मेडल की दावेदारी पेश करेंगे. पुरुष हॉकी टीम भी एक्शन में होगी. आज भारतीय एथलीट्स कई मेडल को पक्का करने के लिए मैदान पर होंगे. हालांकि वुमेंस स्कीट शूटिंग में अगर भारतीय खिलाड़ी फाइनल के लिए क्वालीफाई करती हैं, तो मेडल आ सकता है.
आज लक्ष्य सेन और लवलीना बोरगोहेन जैसे कुछ स्टार एथलीट्स मैदान पर दिखाई देंगे. वहीं भारतीय पुरुष हॉकी टीम ग्रेट ब्रिटेन के साथ क्वार्टर फाइनल मैच खेलेगी. अब तक हॉकी टीम ने बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया है. आज हॉकी टीम मेडल के एक कदम और करीब जाना चाहेगी. हॉकी टीम का मुकाबला दोपहर में 1:30 बजे े खेला जाएगा.
वहीं स्टार महिला बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन 75 किलोग्राम कैटेगरी में क्वार्टर फाइनल के लिए मैदान पर होंगी. लवलीना का मुकाबला चीन की ली कियान से होगा. इस मैच में जीत हासिल कर लवलीना मेडल के और करीब जाने की कोशिश करेंगी. आज पेरिस ओलंपिक में भारत के खेलों की शुरुआत मेंस 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल और मेंस गोल्फ के साथ होगी. तो आइए जानते हैं आज का पूरा शेड्यूल
पेरिस ओलंपिक में आज (04 अगस्त) भारत का शेड्यूल
शूटिंग
मेंस 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल क्वालीफिकेशन पहला राउंड: विजयवीर सिद्धू और अनीश : दोपहर 12:30 बजे से
मेंस 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल क्वालीफिकेशन दूसरा राउंड: विजयवीर सिद्धू और अनीश : शाम 4:30 बजे से
वुमेंस स्कीट क्लालीफिकेशन दूसरा दिन: रेजा ढिल्लों और महेश्वरी चौहान: दोपहर 1:00 बजे से
गोल्फ
मेसं इंडिविजुअल स्ट्रोकप्ले: चौथा दौर शुभंकर शर्मा और गगनजीत भुल्लर: दोपहर 12:30 से
हॉकी
भारत बनाम ग्रेट ब्रिटेन मेंस हॉकी क्वार्टर फाइनल : दोपहर 1:30 बजे से
एथलेटिक्स
वुमेंस 3000 मीटर स्टीपलचेस पहला दौर : पारूल चौधरी : 1: 35 से
मेंस लंबी कूद क्वालीफिकेशन : जेस्विन एल्ड्रिन : 2:30 बजे से
मुक्केबाजी
वुमेंस 75 किलो क्वार्टर फाइनल : लवलीना बोरगोहेन बनाम चीन की लि कियान : दोपहर 3:02 से
बैडमिंटन
मेंस सिंगल सेमीफाइनल लक्ष्य सेन बनाम विक्टर एक्सेलसन (डेनमार्क) दोपहर 3:30 से
पाल नौकायन
मेंस डिंगी रेस सात और आठ: विष्णु सरवनन , दोपहर 3:35 से
वुमेंस डिंगी रेस सात और आठ: नेत्रा कुमानन, शाम 6:05 से.
Paris Olympics 2024 Live: भारत के लिए अहम होगा पेरिस ओलंपिक्स का 10वां दिन
भारतीय टीम के लिए पेरिस ओलंपिक्स में 10वां दिन काफी अहम होगा. भारतीय खिलाड़ी कई खेलों में हिस्सा लेंगे. लक्ष्य सेन ब्रॉन्ज मेडल के लिए मैच खेलेंगे. वहीं शूटिंग, टेबल टेनिस और रेसलिंग समेत तमाम खेलों में भारतीय खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.
तो दोस्तों अब हमें दीजिए इजाजत. अब कल मुलाकात होगी नए ब्लॉग के साथ. धन्यवाद.
Paris Olympics 2024 Live: प्रियंका गांधी ने की भारतीय हॉकी टीम की तारीफ
भारतीय हॉकी टीम की शानदार जीत पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने टीम इंडिया की तारीफ की है. प्रियंका गांधी ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर की है.
यह शानदार जीत, यह इमोशन, यह जज्बा अद्भुत है। भारतीय हॉकी टीम अपने ऐतिहासिक प्रदर्शन के दम पर ओलम्पिक के सेमीफाइनल में पहुंच गई है।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) August 4, 2024
टीम इंडिया! पूरा देश बहुत उम्मीद से आपकी तरफ देख रहा है और आपकी जीत की दुआएं कर रहा है।
बहुत-बहुत शुभकामनाएं! pic.twitter.com/ZcSqDlT5KO
Paris Olympics 2024 Live: जोकोविच ने जीता गोल्ड
सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने मेंस सिंगल्स के इवेंट में गोल्ड मेडल जीत लिया है. उन्होंने फाइनल में स्पेन के दिग्गज खिलाड़ी कार्लोस अल्कारेज को हराया है.
Paris Olympics 2024 Live: मनु भाकर को मिली अहम जिम्मेदारी
भारतीय शूटर मनु भाकर को एक अहम जिम्मेदारी मिली है. वे पेरिस ओलंपिक्स 2024 की क्लोजिंग सेरेमनी में भारत की ध्वजवाहक होंगी. मनु ने देश को शूटिंग में ब्रॉन्ज मेडल दिलाया है.
Paris Olympics 2024 Live: भारत को शूटिंग में हाथ लगी निराशा
भारत को शूटिंग में निराशा हाथ लगी है. अनीश और विजयवीर दोनों ही फाइनल में नहीं पहुंच पाए हैं. विजयवीर और अनीश ने पिस्टल के मेंस 25 मीटर रैपिड फायर में हिस्सा लिया. विजयवीर 9वें स्थान पर रहे. अनीश 13वें स्थान पर रहे.