Paris Olympics 2024: दीपिका कुमारी से देश को है पदक की उम्मीद, मां गीता देवी ने की विशेष पूजा
Olympics 2024 Deepika Kumari: पेरिस ओलंपिक 2024 में 28 जुलाई को महिला तीरंदाजी में मेडल इवेंट है. जिसमें क्वार्टर फाइनल में भारतीय महिला टीम का मुकाबला नीदरलैंड से होगा.
Paris Olympics 2024 Deepika Kumari: पेरिस ओलंपिक में आज यानी 28 जुलाई को कई बड़े भारतीय एथलीट हिस्सा ले रहे हैं. ऐसे में पूरा देश उनसे पदक की उम्मीद कर रहा है. ऐसे में आज देश के खाते में पदक आ सकता है. दरअसल, आज तीरंदाजी में महिला टीम के लिए पदक मुकाबला है. जिसमें भारतीय महिला टीम नीदरलैंड के खिलाफ क्वार्टर फाइनल खेलने जा रही है. यह मुकाबला शाम 5:45 बजे होगा. इस टीम में अंकिता भगत और भजन कौर के अलावा दीपिका कुमारी भी हैं.
पूरा देश भारतीय महिला टीम के लिए प्रार्थना कर रहा है. ऐसे में इन खिलाड़ियों के माता-पिता भी अपने बेटे के अच्छे प्रदर्शन और देश के लिए पदक जीतने की प्रार्थना कर रहे हैं.
दीपिका कुमारी की मां गीता देवी ने अपने दिन की शुरुआत भगवान से प्रार्थना करके की ताकि उनकी बेटी अपने चौथे ओलंपिक और मां के तौर पर अपने पहले ओलंपिक में सफल हो सके. उन्होंने रांची स्थित अपने घर में भगवान से पूजा-अर्चना की.
#WATCH | Ahead of Deepika Kumari, India’s women archer's event today at #Olympics, in Paris, her mother - Geeta Devi performs pooja and offers prayers at her home in Ranchi, Jharkhand. pic.twitter.com/VAO3stXeFo
— ANI (@ANI) July 28, 2024
अपनी बेटी की कठिनाइयों और उम्मीदों के बारे में बात करते हुए गीता देवी भावुक हो गईं और कहा- "मैं मां दुर्गा से प्रार्थना करती हूं कि वह उसे अपना चौथा ओलंपिक जिताएं. जब उसने ओलंपिक की तैयारी शुरू की, तो उसका नवजात शिशु सिर्फ एक सप्ताह का था. मैं अपनी भावनाओं को नियंत्रित नहीं कर सकती, अगर वह पदक जीतती है तो यह सिर्फ भगवान का आशीर्वाद होगा."
दीपिका के भाई दीपक और पूरे देश को उम्मीद है कि इस बार वह पदक लेकर घर लौटेगी. दीपक ने कहा - "सभी को उम्मीद है कि वह ओलंपिक में पदक जीतेगी. इसके लिए उसने बहुत मेहनत की है."