6 मेडल पर जश्न मना रहा भारत, उधर गोल्ड मेडल की हैट्रिक लगाने वाले ने शुरू कर दी अगले ओलंपिक की तैयारी
Los Angeles Olympics 2028: रियो 2016 से लेकर पेरिस 2024 ओलंपिक तक शॉटपुट इवेंट में गोल्ड मेडल की हैट्रिक लगा चुके अमेरिकी एथलीट की निगाहें अब लॉस एंजेलिस ओलंपिक 2028 में स्वर्ण पदक जीतने पर है.
Ryan Crouser Preparation for LA Olympics 2028: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. भारत ओलंपिक से 6 पदक लेकर लौटा है, जिसमें पांच कांस्य और एक रजत पदक शामिल है. एक तरफ भारतीय एथलीट्स के इस प्रदर्शन पर देश में जश्न का माहौल है, वहीं दूसरी तरफ अमेरिका ने अगले ओलंपिक की तैयारी शुरू कर दी है.
बता दें कि पेरिस ओलंपिक में अमेरिका ने 126 मेडल अपने नाम किए. वो मेडल टैली में पहले स्थान पर रहा. गोल्ड मेडल की हैट्रिक लगा चुके रयान क्राउसर (Ryan Crouser) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है जो काफी वायरल हो रहा है. क्राउसर 2016 से ओलंपिक में लगातार गोल्ड मेडल जीत रहे हैं.
रयान क्राउसर जुटें अगले ओलंपिक की तैयारी में
रयान क्राउसर ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें वह अपने कुत्ते के गले में अपना गोल्ड मेडल पहनाए हुए हैं और शॉट पुट का अभ्यास कर रहे हैं. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. लोग इस वीडियो को खूब शेयर कर रहे हैं और इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
View this post on Instagram
रयान क्राउसर ने लगाई गोल्ड मेडल की हैट्रिक
रयान क्राउसर शॉट पुट में जाना-माना नाम हैं. उन्होंने पेरिस ओलंपिक 2024 में गोल्ड मेडल जीतकर ओलंपिक में स्वर्ण पदकों की हैट्रिक बना ली है. इससे पहले उन्होंने टोक्यो ओलंपिक 2020 में 23.30 मीटर का शॉट पुट फेंककर गोल्ड मेडल जीता था. सबसे पहले उन्होंने रियो ओलंपिक 2016 में 22.52 मीटर का शॉट पुट फेंककर गोल्ड मेडल जीता था. पेरिस ओलंपिक 2024 में उन्होंने 22.90 मीटर का शॉट पुट फेंका है.
अमेरिका में होगा अगला ओलंपिक
अगला ओलंपिक अमेरिका के लॉस एंजेलिस में होगा. यह ओलंपिक 14 जुलाई 2028 से 30 जुलाई 2028 तक चलेगा, जिसमें रयान क्राउसर चौथी बार गोल्ड जीतने की कोशिश करेंगे. वहीं, भारतीय एथलीट पदकों का दहाई का आंकड़ा छूने की कोशिश करेंगे.