Paris Olympics 2024 India Day 13: भारत को मिला पांचवां मेडल, जेवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने जीता सिल्वर; पाकिस्तान के पास गया गोल्ड
Paris Olympics 2024 India Day 13 Highlights: भारतीय हॉकी टीम ने स्पेन को हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है. भारत को जेवलिन में भी गुड न्यूज मिल सकती है. आप यहां लाइव अपडेट्स पढ़ सकते हैं.
LIVE
Background
Paris Olympics 2024 India Day 13 Live Updates: भारत ने पेरिस ओलंपिक्स 2024 में अभी तक सिर्फ 3 मेडल जीते हैं और तीनों मेडल्स शूटिंग में मिले हैं. इसके अलावा अभी तक कोई भी मेडल नहीं मिला है. लेकिन टीम इंडिया को पेरिस ओलंपिक्स के 13वें दिन और मेडल मिल सकती हैं. भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा जेवलिन के फाइनल मुकाबले के लिए मैदान में होंगे. वहीं भारतीय हॉकी टीम का ब्रॉन्ज मेडल के लिए मैच होगा. इसके साथ-साथ रेसलिंग और एथलेटिक्स में भी कुछ अहम मुकाबले होने हैं.
भारत की ओर से रेसलिंग में अंशु मलिक और अमन सेहरवात का मुकाबला होगा. इन दोनों का मुकाबला दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगा. वहीं ज्योति यराजी भी 2.05 बजे से मैदान पर होंगी. गोल्ड में अदिती अशोक और दीक्षा डागर का मुकाबला होगा. भारत के लिए गुरुवार का दिन काफी अहम होने वाला है. टीम इंडिया को हॉकी में ब्रॉन्ज मेडल मिल सकता है. भारत का स्पेन से शाम 5.30 से मुकाबला होगा. वहीं नीरज चोपड़ा रात 11.55 बजे से जेवलिन फाइनल के लिए मैदान पर होंगे.
अगर पेरिस ओलंपिक्स की मेडल टैली पर नजर डालें तो भारत फिलहाल 67वें पायदान पर है. भारत ने तीन मेडल जीते हैं और तीनों ब्रॉन्ज हैं. ये तीनों मेडल शूटिंग में मिले हैं. भारत को पहला मेडल मनु भाकर ने दिलाया था. उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल वीमेंस के मुकाबले में कमाल किया था. वहीं भारत को एक मेडल 10 मीटर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में मिला. वहीं स्वप्निल कुसले ने 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन मेंस इवेंट में मेडल दिलाया.
बता दें कि देश को विनेश फोगाट से भी मेडल की उम्मीद थी. लेकिन उन्हें पेरिस ओलंपिक्स 2024 से डिसक्वालीफाई कर दिया गया. विनेश का वजन 100 ग्राम ज्यादा था. उन्होंने वजन कम करने के लिए काफी कुछ किया. लेकिन कुछ भी काम नहीं आया. विनेश ने बाल कटवाने के साथ-साथ कपड़े भी छोटे करवाए थे. लेकिन अंत में खाली हाथ लौटना पड़ा. विनेश ने अब रेसलिंग से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है.
Paris Olympics 2024 India Day 13 Live: नीरज चोपड़ा ने जीता सिल्वर मेडल
नीरज चोपड़ा ने 89.45 मीटर के बेस्ट थ्रो के साथ सिल्वर मेडल जीता है. यह पेरिस ओलंपिक्स 2024 में भारत का पांचवां मेडल है. गोल्ड मेडल पाकिस्तान के अरशद नदीम ने जीता है, जिन्होंने 92.97 मीटर दूर भाला फेंक कर ओलंपिक रिकॉर्ड बनाया.
Paris Olympics 2024 India Day 13 Live: नीरज चोपड़ा ने फेंके लगातार 3 फाउल
नीरज चोपड़ा ने दूसरे प्रयास में 89.45 मीटर की दूरी पर भाला फेंककर सिल्वर मेडल पोजीशन हासिल की थी. उसके बाद नीरज के तीनों प्रयास फाउल रहे हैं. अब उनके पास पाकिस्तान के अरशद नदीम को पीछे छोड़ने का सिर्फ एक मौका बचा है.
Paris Olympics 2024 India Day 13 Live: सिल्वर मेडल पोजीशन पर नीरज चोपड़ा
पहले 3 प्रयासों के बाद नीरज चोपड़ा सिल्वर मेडल पोजीशन पर बने हुए हैं. पहले स्थान पर पाकिस्तान के अरशद नदीम हैं.
1. अरशद नदीम (पाकिस्तान) - 92.97 मीटर
2. नीरज चोपड़ा (भारत) - 89.45 मीटर
3. याकूब वालेश (चेक गणराज्य) - 88.50 मीटर
Paris Olympics 2024 India Day 13 Live: चार एथलीट हुए एलिमिनेट
जेवलिन थ्रो के फाइनल में पहले तीन प्रयासों के बाद आखिरी चार स्थान पर रहने वाले एथलीट बाहर हो गए हैं. अब फाइनल में केवल 8 एथलीट बचे हैं. नीरज चोपड़ा 89.45 मीटर दूरी के साथ सिल्वर मेडल पोजीशन पर हैं. पहले नंबर पर पाकिस्तान के अरशद नदीम हैं, जिन्होंने 92.97 मीटर दूर भाला फेंक कर ओलंपिक रिकॉर्ड बनाया है.
Paris Olympics 2024 India Day 13 Live: नीरज चोपड़ा दूसरे स्थान पर
नीरज चोपड़ा का पहला प्रयास फाउल रहा था. दूसरे प्रयास में उन्होंने 89.45 मीटर का थ्रो फेंका है. यह उनका सीजन का बेस्ट थ्रो है, इससे पहले उनका बेस्ट थ्रो ओलंपिक्स के क्वालीफिकेशन में आया था, जहां उन्होंने 89.34 मीटर की दूरी तय की थी.