Paris Olympics 2024: आज ओलंपिक में भारत को मिल सकता है पहला मेडल, इस खेल से है खाता खुलने की उम्मीद
India At Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में आज कई भारतीय एथलीट्स अलग-अलग खेलों में हिस्सा लेंगे. इन खेलों में शूटिंग में आज मेडल राउंड भी खेला जाएगा, जिससे भारत का खाता खुल सकता है.
India At Paris Olympics 2024 Schedule 27 July: पेरिस में चल रहे ओलंपिक 2024 की 26 जुलाई, शुक्रवार को ओपनिंग सेरेमनी हुई. हालांकि भारत ने अपने अभियान का आगाज़ एक दिन पहले यानी 25 जुलाई से ही कर दिया था. भारत ने तीरंदाजी के साथ पेरिस ओलंपिक की शुरुआत की. फिर अगले दिन ओपनिंग सेरेमनी के चलते भारतीय खिलाड़ियों ने किसी भी खेल में हिस्सा नहीं लिया. अब आज यानी 27 जुलाई, शनिवार को एक बार फिर भारतीय एथलीट्स एक्शन में दिखाई देंगे.
आज यानी शनिवार को भारत के खाते में पेरिस ओलंपिक का पहला मेडल आ सकता है. आज के दिन भारतीय एथलीट्स कई खेलों में हिस्सा लेंगे, जिसमें शूटिंग काफी अहम होगा. शूटिंग के 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम में आज मेडल राउंड भी खेला जाएगा. इस मिक्स्ड टीम में संदीप सिंह, अर्जुन बाबूता, एलावेनिल वलारिवन और रमिता जिंदल एक्शन में दिखाई देंगे.
पहले 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम के क्वालिफिकेशन राउंड होंगे. क्वालिफिकेशन राउंड की शुरुआत दोपहर 12:30 बजे से होगी. फिर क्वालिफिकेशन राउंड में क्वालीफाई करने वाले दोपहर में 2 बजे मेडल राउंड खेलेंगे. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या आज 10 मीटर एयर राइफल के ज़रिए भारत की झोली में पहला मेडल आ पाता है या नहीं.
ओलंपिक में आज ऐसा है भारत का पूरा शेड्यूल (27 जुलाई)
बैडमिंटन: मेंस सिंगल ग्रुप मैच- लक्ष्य सेन बनाम केविन कॉर्डन (ग्वाटेमाला) (शाम 7:10 बजे)
मेंस डबल्स ग्रुप मैच- सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी एवं चिराग शेट्टी बनाम लुकास कोर्वी एवं रोनन लाबर (फ्रांस) (रात आठ बजे)
वुमेंस डबल्स ग्रुप मैच- अश्विनी पोनप्पा एवं तनीषा क्रास्टो बनाम किम सो येओंग एवं कोंग ही योंग (कोरिया) (रात 11:50 बजे).
शूटिंग: 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन- संदीप सिंह / इलावेनिल वालारिवन, अर्जुन बबूता / रमिता जिंदल (दोपहर 12:30 बजे).
10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम मेडल राउंड (क्वालिफिकेशन के हिसाब से) दोपहर 2:00 बजे से
10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष क्वालिफिकेशन- अर्जुन सिंह चीमा और सरबजोत सिंह (दोपहर 2 बजे).
10 मीटर एयर पिस्टल महिला क्वालिफिकेशन- मनु भाकर और रिदम सांगवान (शाम चार बजे).
हॉकी: पूल बी मैच- भारत बनाम न्यूजीलैंड (रात 9 बजे).
रोविंग (नौकायन): पुरुष सिंगल स्कल्स: पंवार बलराज (दोपहर 12:30 बजे).
टेबल टेनिस: पुरुष सिंगल पहला दौर- हरमीत देसाई बनाम जैद अबो (यमन) (शाम 7:15 बजे)
टेनिस: मेंस सिंगल पहला राउंड- एन श्रीराम बालाजी/रोहन बोपन्ना बनाम फैबियन रेबोल और एडौर्ड रोजर-वासेलिन- दोपहर 3:30 बजे.
मुक्केबाजी: महिलाओं का 54 किग्रा भार वर्ग राउंड ऑफ 32- प्रीति पवार बनाम वो थी किम अन्ह - रात 12:02am (28 जुलाई).
ये भी पढ़ें...
IND vs SL: आज भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा पहला टी20, मोहम्मद सिराज को लग चुकी है चोट