Paris Olympics 2024: पेरिस में गर्मी से परेशान थे भारतीय एथलीट्स, ऑस्ट्रेलिया को हराया तो लग गया एसी
Paris Olympics 2024: भारतीय एथलीट्स पेरिस के खेल गांव में गर्मी की वजह से काफी परेशान चल रहे थे. लेकिन अब उनकी दिक्कत को खत्म करने का इंतजाम कर दिया गया है.

Paris Olympics 2024: भारत ने पेरिस ओलंपिक्स 2024 में अभी तक 3 मेडल जीते हैं. टीम इंडिया को शूटिंग में मेडल मिले हैं. भारतीय एथलीट्स ने अभी तक अच्छा परफॉर्म किया है. हाल ही में भारतीय हॉकी टीम ने भी इतिहास रचा. टीम इंडिया ने 52 सालों के बाद ऑस्ट्रेलिया को हराया. भारत के लिए यह जीत ऐतिहासिक रही. लेकिन इस बीच इंडियन एथलीट्स को एक गंभीर दिक्कत का सामना करना पड़ा. उन्हें गर्मी की वजह से परेशानी हो रही थी. लेकिन अब इस समस्या का हल खोज लिया गया है.
दरअसल पेरिस के खेल गांव में काफी खराब व्यवस्था है. यहां कई देशों के खिलाड़ियों को दिक्कत का सामना करना पड़ा. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो खिलाड़ियों को गर्मी के साथ-साथ गंदे बाथरूम भी इस्तेमाल करने पड़े हैं. लेकिन भारतीय खिलाड़ियों की समस्या का हल खेल मंत्रालय ने निकाल दिया है. खेल मंत्रालय ने खिलाड़ियों के कमरों में एसी लगवा दिया है. इसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आयी हैं. पेरिस में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस भी रहा है. लेकिन अब खिलाड़ियों को राहत मिल गई है.
गंदे पानी की वजह एथलीट को हुई थी उल्टी -
पेरिस ओलंपिक में खराब व्यवस्था की पोल खुल चुकी है. एक कैनेडियन एथलीट ने सीन नदी के गंदे पानी की वजह से उल्टी कर दी थी. न्यूज डॉट कॉम डॉट एययू की एक खबर के मुताबिक कनाडा के एथलीट टेलर मिस्लावचुक ने कहा, मैं पूरी तरह से ठीक था. लेकिन रेस के बाद मैंने 10 बार उल्टी की.
अमेरिकी जिमनास्ट ने की थी शिकायत -
पेरिस ओलंपिक में चल रही लापरवाही को लेकर कई खिलाड़ी शिकायत कर चुके हैं. सीएनबीसी की एक खबर के मुताबिक, अमेरिका के जिमनास्ट साइमल बाइल्स और ब्रिटेन के टेनिस किाड़ी जैक ड्रैपर ने गर्मी की वजह से हो रही परेशान का जिक्र किया था. इन्होंने खराब व्यवस्था को लेकर शिकायत भी की थी.
यह भी पढ़ें : Mohammed Shami: टीम इंडिया में वापसी के लिए शमी ने अपनाई धोनी वाली ट्रिक, पढ़ें क्या है पूरा मामला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

