Paris Olympics 2024 Indian Wrestling Squad: पेरिस ओलंपिक के लिए तैयार है भारतीय कुश्ती दल, देखें स्क्वाड की पूरी लिस्ट
Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक कुश्ती में इस बार सीडेड पहलवानों का नया नियम आया है. इसमें भारत के भी सीडेड पहलवान हैं. ओलंपिक 2024 के लिए भारत का प्रतिनिधित्व छह पहलवान करने वाले हैं.
![Paris Olympics 2024 Indian Wrestling Squad: पेरिस ओलंपिक के लिए तैयार है भारतीय कुश्ती दल, देखें स्क्वाड की पूरी लिस्ट Paris Olympics 2024 Indian Wrestling Squad Aman Sehrawat Vinesh Phogat Antim Panghal Reetika Hooda Nisha Dahiya Anshu Malik Paris Olympics 2024 Indian Wrestling Squad: पेरिस ओलंपिक के लिए तैयार है भारतीय कुश्ती दल, देखें स्क्वाड की पूरी लिस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/14/7cf0a4c943922ce1e8a23dc30dcdc30b1720950762453854_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Paris Olympics 2024 Indian Wrestling Squad: पेरिस ओलंपिक 2024 की शुरुआत 26 जुलाई से हो रही है. खेलों के महाकुंभ के आगाज में अब कम समय बचा है. ऐसे में सभी एथलीट तैयारियों में जुटे हुए हैं. बता दें कि ओलंपिक 2024 में 5 अगस्त से कुश्ती खेली जाएगी. जिसमें 5 अगस्त को नियमित कुश्ती का आयोजन होगा. इसके बाद 6 अगस्त से 11 अगस्त तक पदक के लिए दंगल शुरू होगा. भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) ने पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है. जिसमें अनुभवी पहलवानों और युवा प्रतिभाओं का शानदार मिश्रण है. इस बार पेरिस में होने वाले समर ओलंपिक में कुल छह पहलवान भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. इनमें पांच महिला पहलवान और एकमात्र पुरुष पहलवान अमन सेहरावत शामिल हैं.
भारतीय कुश्ती दल की लिस्ट
- अमन सहरावत: पुरुष फ्रीस्टाइल, 57 किग्रा
- विनेश फोगाट: महिला 50 किग्रा
- अंशु मलिक: महिला 57 किग्रा
- निशा दहिया: महिला 68 किग्रा
- रितिका हुड्डा: महिला 76 किग्रा
- अंतिम पंघाल: महिला 53 किग्रा.
ओलंपिक 2024 कुश्ती में जोड़े गए सीडिंग अंक
इस बार ओलंपिक कुश्ती में सीडिंग अंक भी जोड़े गए हैं. जिससे प्रतियोगिता में नई चुनौतियां आएंगी. भारतीय कुश्ती दल से केवल दो पहलवान, अंतिम पंघाल और अमन सहरावत, को यह सीडिंग मिली है, जबकि अन्य पहलवानों को पेरिस ओलंपिक्स 2024 से पहले ब्रैकेट में रैंडम्ली रूप से चुना जाएगा.
अंतिम पंघाल को 53 किलोग्राम वर्ग में चौथी सीडिंग अंक दी गई है. जिससे उनके पदक जीतने की संभावना बढ़ गई है. वहीं, अमन सहरावत 57 किलोग्राम वर्ग में प्रतिस्पर्धा करेंगे और उन्हें छठी सीडिंग अंक दी गई है. उन्हें कड़े प्रतिद्वंद्वियों का सामना करना पड़ेगा, लेकिन एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीतने का अनुभव उनके लिए मददगार साबित होगा.
क्या है सीडिंग अंक?
सीडिंग अंक अनुभव को दर्शाता है. जितने ज्यादा सीडिंग अंक, उतना ही ताकतवर माना जाता है पहलवान. ओलंपिक में, सीडिंग अंक का उपयोग पहलवानों को ग्रुप में बांटने के लिए किया जाता है. उच्च सीडिंग अंक वाले पहलवानों को कमजोर पहलवानों के साथ रखा जाता है. इससे प्रतियोगिता रोचक बनती है और सभी पहलवानों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है.
वहीं, बजरंग पुनिया और दीपक पुनिया जैसे टॉप पहलवानों को इस बार टीम में जगह नहीं मिली.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)