Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में एशियाई खिलाड़ियों ने बिखेरा जलवा, जैवलिन थ्रो में गोल्ड और सिल्वर पर किया कब्जा
Paris 2024: ओलंपिक के हॉकी इवेंट में कई बार एशियाई खिलाड़ियों का दबदबा रहा है, लेकिन यह पहली बार था जब ओलंपिक एथलेटिक्स में एशियाई खिलाड़ियों का कब्जा रहा. इनमें नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम शामिल हैं.
Paris Olympics 2024 Neeraj Chopra and Arshad Nadeem: पेरिस ओलंपिक 2024 का जेवलिन थ्रो फाइनल मुकाबला 8 अगस्त को देर रात 11:45 बजे शुरू हुआ. जिसमें 12 एथलीटों ने क्वालिफाई किया. इस पूरे मैच में एशियाई एथलीट्स का दबदबा साफ तौर पर देखने को मिला. सभी एथलीट्स एशिया के अरशद नदीम (Arshad Nadeem) और नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) के निशाने का पीछा करते रहे, लेकिन सभी असफल साबित हुए. आसान शब्दों में कहें तो पूरे मैच के दौरान दो एशियाई एथलीट (पाकिस्तान के अरशद नदीम और भारत के नीरज चोपड़ा) टॉप दो में बने रहे.
अरशद नदीम का शानदार प्रदर्शन
अरशद नदीम ने अपने दूसरे प्रयास में 92.97 मीटर का जबरदस्त थ्रो करके बाकी खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया. अरशद नदीम का 92.97 मीटर थ्रो नया ओलंपिक रिकॉर्ड बन गया है. इसकी बदौलत वह पाकिस्तान के लिए स्वर्ण पदक जीतने में सफल रहे. उन्होंने अपने आखिरी प्रयास में भी 91.79 मीटर का शानदार थ्रो किया. बार्सिलोना 1992 के बाद यह पाकिस्तान का पहला ओलंपिक स्वर्ण पदक है.
नीरज चोपड़ा ने जीता सिल्वर मेडल
भारत के नीरज चोपड़ा ने भी शानदार प्रदर्शन किया. पहले प्रयास फाउल होने के बाद दूसरे प्रयास में 89.45 मीटर का थ्रो कर सिल्वर मेडल जीतने में सफल रहे. इसके बाद के तीनों थ्रो को नीरज ने फाउल करवा दिया था. यह उनके करियर का दूसरा सबसे अच्छा थ्रो है. हालांकि, अरशद नदीम के सामने यह थ्रो थोड़ा कम पड़ गया.
उत्तर अमेरिकी एथलीट ने जीता ब्रॉन्ज मेडल
उत्तरी अमेरिका के ग्रेनेडियन एथलीट एंडरसन पीटर्स (Anderson Peters) ब्रॉन्ज मेडल जीतने में सफल रहे. पीटर्स का केवल तीसरा थ्रो प्रयास फाउल रहा. बाकी सभी प्रयासों में उन्होंने 81.83 मीटर से अधिक थ्रो किया. दो बार उन्होंने 87 मीटर से अधिक थ्रो किया, लेकिन चौथे प्रयास में 88.54 मीटर थ्रो करके वे यह ब्रॉन्ज मेडल जीतने में सफल रहे. एंडरसन पीटर्स का यह पहला ओलंपिक पदक है.
यह भी पढ़ें:
Paris Olympics 2024: देश की झोली में आया एक और पदक! पहले सोना अब चांदी, नीरज मतलब मेडल की गारंटी