Paris Olympics Javelin Throw Final: पेरिस में दिखेगी भारत-पाकिस्तान की राइवलरी! जानें नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम में कौन है आगे
Paris 2024 Javelin Throw IND vs PAK: ओलंपिक 2024 में 8 अगस्त को भारत और पाकिस्तान के बीच दिलचस्प मुकाबला होने वाला है. भाला फेंक इवेंट के फाइनल मुकाबले में नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम आमने-सामने होंगे.
Neeraj Chopra vs Arshad Nadeem Head to Head: आज भारत को पेरिस ओलंपिक 2024 में गोल्ड मेडल मिल सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि आज जेवलिन थ्रो इवेंट का फाइनल मुकाबला है. जिसमें पूरी दुनिया की निगाहें नीरज चोपड़ा और पांच अन्य एथलीटों पर होंगी. लेकिन सबसे दिलचस्प मुकाबला भारत और पाकिस्तान के दो एथलीटों के बीच होने वाला है. एक भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा और दूसरे हैं पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करने वाले अरशद नदीम हैं. इनसे पाकिस्तान को मेडल की उम्मीद है.
दोनों खिलाड़ियों ने क्वालीफिकेशन राउंड आसानी से पार किया
नीरज चोपड़ा और अर्शद नदीम दोनों ने क्वालीफिकेशन राउंड में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाई किया. नीरज ने अपने पहले प्रयास में ही 89.34 मीटर का शानदार थ्रो किया, जबकि अर्शद ने 86.59 मीटर का थ्रो किया.
दोनों खिलाड़ियों के बीच पुरानी है राइवलरी
नीरज चोपड़ा और अर्शद नदीम की राइवलरी 2016 से चल रही है. तब से दोनों ही खिलाड़ी एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देते रहे हैं. नीरज ने अभी तक अर्शद को 9-0 से हराया है, लेकिन अर्शद नदीम ने भी काफी सुधार किया है.
अर्शद का इंडीविजुअल बेस्ट थ्रो नीरज से बेहतर
अर्शद नदीम ने 2022 के कॉमनवेल्थ गेम्स में 90.18 मीटर का थ्रो किया था, जो कि वर्ल्ड रिकॉर्ड के काफी करीब है. जबकि नीरज चोपड़ा का बेस्ट थ्रो 89.94 मीटर है.
दोनों ही खिलाड़ी बेहद प्रतिभाशाली हैं और फाइनल में दोनों के बीच का मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है. यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन गोल्ड मेडल जीतता है.
कब और कहां देखें जेवलिन थ्रो इवेंट का फाइनल मुकाबला
जेवलिन थ्रो इवेंट का फाइनल मुकाबला आज यानी 8 अगस्त को रात 11:55 बजे शुरू होगा. टीवी के अलावा आप इसे मोबाइल या लैपटॉप पर भी देख सकते हैं. टीवी पर इसे देखने के लिए आपको स्पोर्ट्स18 चैनल पर जाना होगा. इसे स्पोर्ट्स18 के स्पोर्ट्स18 1, स्पोर्ट्स18 1 HD, स्पोर्ट्स18 खेल, स्पोर्ट्स18 2 और स्पोर्ट्स18 3 पर देखा जा सकता है. इसके अलावा आप इसे डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर भी देख सकते हैं. इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियोसिनेमा ऐप और इसकी वेबसाइट पर होगी.
यह भी पढ़ें:
Paris Olympics 2024 Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा के भाले का कितना होता है वजन? जानें कीमत और खासियत सबकुछ