Arshad Nadeem: गोल्ड जीतने वाले अरशद नदीम पर पैसों की बारिश, पाकिस्तान सरकार ने दिए करोड़ों; 92.97 नंबर की मिली कार
Arshad Nadeem Cash Prize: पेरिस ओलंपिक 2024 में गोल्ड मेडल जीतने और ओलंपिक रिकॉर्ड तोड़ने के बाद पाकिस्तान के जेवलिन थ्रो एथलीट अरशद नदीम पर पैसों की बारिश होने लगी थी.
Arshad Nadeem Rewarded Cash Prize: पाकिस्तान के जेवलिन थ्रो एथलीट अरशद नदीम ने पेरिस ओलंपिक 2024 में स्वर्ण पदक जीतकर अपने देश को गौरवान्वित किया है, जिसके बाद उन्हें अब तक कई करोड़ रुपये का इनाम मिल चुका है. पाकिस्तान सरकार ने उनके ऐतिहासिक प्रदर्शन के लिए उन्हें सम्मानित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने मंगलवार 13 अगस्त 2024 को इस्लामाबाद में आयोजित एक खास समारोह में अरशद को इनाम देने की घोषणा की. इससे पहले पाकिस्तान की पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने अरशद के गांव का दौरा किया और उन्हें करोड़ों रुपये का चेक सौंपा.
अरशद को अब तक मिल चुका है करोड़ों रुपए का इनाम
पाकिस्तान सरकार ने पेरिस ओलंपिक 2024 में जेवलिन थ्रो इवेंट में स्वर्ण पदक जीतने वाले अरशद नदीम को करीब 7.53 करोड़ रुपए (897,000 डॉलर) का इनाम दिया है. मंगलवार 13 अगस्त 2024 को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने इस विशेष सम्मान समारोह में अरशद को 4.5 करोड़ रुपए (538,000 डॉलर) का इनाम देने की घोषणा की.
इससे पहले पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने अरशद नदीम के घर जाकर उन्हें 3.1 करोड़ रुपए (359,000 डॉलर) का चेक सौंपा. उन्होंने अरशद को एक नई कार की चाबी भी दी, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर "PAK 92.97" है, जो पेरिस ओलंपिक में अरशद द्वारा 92.97 मीटर की रिकॉर्ड तोड़ थ्रो को समर्पित है. अरशद के कोच सलमान इकबाल बट को भी 15.11 लाख रुपए (18,000 डॉलर) का इनाम दिया गया.
इसके अलावा गांव के आस-पास के लोगों ने खुशी-खुशी अरशद नदीम को नकद पैसे दिए. अगर इन बड़ी रकमों को जोड़ा जाए तो भारतीय रुपयों के हिसाब से अरशद को अब तक करीब 15 करोड़ रुपए मिल चुके हैं. इन सभी इनाम की रकमों के बारे में कई अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है.
अरशद नदीम ने तोड़ा ओलंपिक रिकॉर्ड
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते अरशद नदीम ने 92.97 मीटर की थ्रो करके नॉर्वे के एंड्रियास थोरकिल्डसन द्वारा 2008 में बनाए गए 90.57 मीटर के ओलंपिक रिकॉर्ड को तोड़ दिया था. इस थ्रो ने भारत के नीरज चोपड़ा को भी पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 89.45 मीटर के साथ रजत पदक जीता था.
यह भी पढ़ें:
Next Olympics Schedule: कब और कहां खेला जाएगा अगला ओलंपिक, इन पांच नए खेलों को मंजूरी; क्रिकेट भी है शामिल