(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Vinesh Phogat Disqualified: सच में बहुत दुख हुआ... विनेश फोगाट के डिस्क्वालीफाई होने पर नीरज चोपड़ा का रिएक्शन
Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में गोल्ड मेडल के करीब पहुंची विनेश फोगाट को गोल्ड मेडल मैच से पहले ही डिस्क्वालीफाई कर दिया गया था. इस पर अब नीरज चोपड़ा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
Neeraj Chopra Reaction on Vinesh Phogat Disqualification: पेरिस ओलंपिक 2024 का 7 अगस्त का दिन भारतीयों के लिए बेहद निराशाजनक साबित हुआ. इस दिन विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) का महिलाओं के 50 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड मेडल मैच था, लेकिन उससे पहले ही उन्हें 100 ग्राम अधिक वजन होने के कारण डिस्क्वालीफाई कर दिया गया. पेरिस ओलंपिक 2024 जेवलिन थ्रो के सिल्वर मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने विनेश फोगाट के डिस्क्वालीफाई होने पर अपनी प्रतिक्रिया दी. नीरज का दिल टूट गया जब विनेश फोगाट को डिस्क्वालीफाई किया गया.
विनेश फोगाट के डिसक्वालीफिकेशन से टूटा नीरज चोपड़ा का दिल
विनेश फोगाट ने मंगलवार सुबह अपने पहले मैच में जापान की युई सुसाकी को हराकर सबको चौंका दिया था. वहीं, नीरज चोपड़ा भी स्टेड डी फ्रांस में अपने क्वालीफिकेशन के लिए मैदान में उतरे थे. भारत के टोक्यो ओलंपिक चैंपियन नीरज को जब विनेश की बड़ी जीत के बारे में पता चला तो वे बेहद खुश हुए. लेकिन उनकी खुशी अगले ही दिन निराशा में बदल गई, जब विनेश को डिसक्वॉलिफिकेशन का सामना करना पड़ा.
नीरज चोपड़ा ने इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा- "जो कुछ भी उन्होंने यहां किया है, वह एक मिसाल है. यूई सुसाकी को हराना अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है. और उसके बाद जो भी हुआ, मुझे कुश्ती के नियमों की उतनी समझ नहीं है, लेकिन वह आत्मविश्वास के साथ गोल्ड की ओर बढ़ रही थीं. फिर ये अयोग्यता हुई, और मुझे बहुत, बहुत दुख हुआ."
नीरज ने आगे कहा- "जो विनेश जी की जर्नी रही है, वह बहुत कठिन रही है. 2016 के रियो ओलंपिक में गंभीर चोट से उबरना और फिर 2020 में और भी चोटों का सामना करना. उन्होंने कई व्यक्तिगत परेशानियों को झेला है. और फिर भी वह इस मुकाम तक पहुंचीं और मानसिक रूप से इतनी मजबूत रहीं... सब कुछ ठीक चल रहा था, फिर पता नहीं, भगवान को कुछ और ही मंजूर था. लेकिन हम जानते हैं कि उन्होंने जो भी किया है, वह महान है."
नीरज चोपड़ा ने जीता सिल्वर मेडल
पेरिस ओलंपिक 2024 के जेवलिन थ्रो फाइनल में नीरज चोपड़ा को पाकिस्तान के अरशद नदीम से कड़ी टक्कर मिली. अरशद नदीम ने दूसरे सेट में 92.97 मीटर भाला फेंककर ओलंपिक रिकॉर्ड बनाया और गोल्ड मेडल जीता. वहीं, नीरज चोपड़ा ने 89.45 मीटर भाला फेंककर अपने सीजन का सर्वश्रेष्ठ थ्रो किया और सिल्वर मेडल जीतने में सफल रहे.