Paris Olympics 2024: मनु भाकर ने रचा इतिहास, एक ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली बनीं भारत की पहली एथलीट
Manu Bhaker: मनु भाकर ने इतिहास रचते हुए पेरिस ओलंपिक 2024 में दूसरा मेडल जीत लिया. इस बार मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट में ब्रॉन्ज जीता.
![Paris Olympics 2024: मनु भाकर ने रचा इतिहास, एक ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली बनीं भारत की पहली एथलीट Paris Olympics 2024 Manu Bhaker and Sarabjot Singh won bronze Manu become first Indian to win two medals in one Olympic Paris Olympics 2024: मनु भाकर ने रचा इतिहास, एक ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली बनीं भारत की पहली एथलीट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/30/4337c0e62d51b5cb0eb44727370fb3de1722326152636582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Manu Bhaker 2nd Medal In Paris Olympics 2024: मनु भाकर ने इतिहास रचते हुए पेरिस ओलंपिक 2024 में दूसरा मेडल जीत लिया. इस बार मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में ब्रॉन्ज जीता. इस इवेंट में मनु के साथ उनकी टीम में सरबजोत सिंह शामिल थे. आजादी के बाद मनु पहली ऐसी भारतीय एथलीट बनीं, जिन्होंने एक ओलंपिक में दो मेडल जीते. इससे पहले मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल के सिंगल इवेंट में ब्रॉन्ज अपने नाम किया था.
10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल के लिए मुन भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी का मुकाबला कोरिया की वोन्हो और ओह ये जिन की जोड़ी से था. मुकाबले में भारतीय जोड़ी ने 16-10 के स्कोर के साथ जीत दर्ज की. कोरियाई जोड़ी में मौजूद ओ ये जिन वही शूटर हैं, जिन्होंने महिला 10 मीटर एयर पिस्ट के सिंगल इवेंट में गोल्ड मेडल पर कब्ज़ा किया था.
यह पेरिस ओलंपिक में भारत का दूसरा मेडल रहा. पेरिस ओलंपिक में भारत को पहला मेडल भी मुन भाकर ने ही दिलवाया था. महिला 10 मीटर एयर पिस्टल के सिंगल इवेंट में मनु ने जिस मेडल पर कब्ज़ा जमाया था, वो पेरिस ओलंपिक में भारत का पहला मेडल था. सिंगल इवेंट में मनु ने मेडल 28 जुलाई, रविवार को मेडल जीता था. मनु ने तीन दिनों के भारत के लिए दूसरा मेडल जीत लिया.
टोक्यो ओलंपिक में मनु के हाथ लगी थी निराशा
बता दें कि इससे पहले 2020 के टोक्यो ओलंपिक में मनु भाकर के हाथ निराशा लगी थी. टोक्यो में मनु की पिस्टल खराब हो गई थी. पिस्टल खराब हो जाने के चलते भारतीय महिला शूटर टोक्यो ओलंपिक में मेडल की रेस से बाहर हो गई थीं. टोक्यो ओलंपिक में विफलता के बाद मनु बहुत निराश हो गई थीं और एक वक़्त पर उन्होंने शूटिंग छोड़ने का भी फैसला कर लिया था. हालांकि उन्होंने हार नहीं मानी और अब पेरिस ओलंपिक में दो बार तिरंगा लहरा दिया.
ये भी पढ़ें...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)