(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Sarabjot Singh Profile: जानिए कौन हैं सरबजोत सिंह, जिन्होंने मनु भाकर के साथ ब्रॉन्ज मेडल पर लगाया निशाना?
Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी भारत को दूसरा पदक दिलाने में सफल रही. सरबजोत सिंह का यह पहला ओलंपिक पदक है. ओलंपिक पदक को मिलाकर अब उनके नाम कुल 13 पदक हो गए हैं.
Paris Olympics 2024 Medalist Sarabjot Singh Profile: पेरिस ओलंपिक 2024 के मिक्स्ड 10 मीटर एयर पिस्टल का कांस्य पदक मुकाबला पूरे भारत के लिए यादगार बन गया है. इसमें भारत का प्रतिनिधित्व मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने किया. मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने मिलकर भारत को मिक्स्ड 10 मीटर एयर पिस्टल में दूसरा पदक दिलाने का काम किया. पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर का यह दूसरा पदक था, जबकि सरबजोत सिंह का यह पहला पदक था.
हरियाणा के रहने वाले हैं सरबजोत सिंह
सरबजीत सिंह हरियाणा के अंबाला जिले के देहान गांव के रहने वाले हैं. उनका जन्म 30 सितंबर 2001 को हुआ था. उनके पिता जतिंदर सिंह किसान हैं और उनकी मां हरदीप कौर गृहिणी (हाउस वाइफ) हैं. उन्होंने चंडीगढ़ के सेक्टर 10 स्थित डीएवी कॉलेज से पढ़ाई की है. 2023 में, उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी से आर्ट्स में ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की.
पेरिस ओलंपिक को मिला कर 13 पदक हैं सरबजोत सिंह के पास
सरबजोत सिंह ने सबसे पहले जूनियर वर्ल्ड कप 2019 में तीन मेडल जीते थे. जिसमें दो सिल्वर और एक गोल्ड शामिल है. इसके बाद सरबजोत सिंह आज तक नहीं रुके. आज सरबजोत सिंह के खाते में 13 मेडल हैं. जिसमें 7 गोल्ड, 3 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं.
- पेरिस ओलंपिक 2024
पेरिस ओलंपिक 2024 में सरबजोत सिंह मनु भाकर के साथ मिश्रित 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक जीतने में सफल रहे. - एशियन गेम्स
एशियन गेम्स 2022 में सरबजोत सिंह ने एक रजत के साथ दो स्वर्ण पदक जीतने में सफलता पाई. उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल इंडीविजुअल और 10 मीटर एयर पिस्टल टीम इवेंट में स्वर्ण पदक जीता. वहीं, मिक्स्ड 10 मीटर एयर पिस्टल में रजत जीतने में सफल रहे. - वर्ल्ड कप 2023
सरबजोत सिंह ने वर्ल्ड कप 2023 में दो स्वर्ण पदक जीते. उन्होंने यह पदक 10 मीटर एयर पिस्टल मेंस और मिक्स्ड 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट्स में जीता. - एशियाई चैंपियनशिप
सरबजोत सिंह ने एशियाई चैंपियनशिप 2023 में 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक जीता. वहीं, एशियाई चैंपियनशिप 2019 में उन्होंने एक कांस्य और एक स्वर्ण पदक जीता. उन्होंने यह पदक 10 मीटर एयर पिस्टल मेंस टीम और मिक्स्ड 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में जीता. - वर्ल्ड चैंपियनशिप
सरबजोत सिंह वर्ल्ड चैंपियनशिप 2019 में 10 मीटर एयर पिस्टल जूनियर पुरुष इवेंट में स्वर्ण पदक जीतने में सफल रहे. - जूनियर वर्ल्ड कप 2019
सरबजोत सिंह ने जूनियर वर्ल्ड कप 2019 में दो रजत और एक स्वर्ण पदक जीता. ये दोनों रजत पदक 10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष इंडीविजुअल और मिक्स्ड 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट्स में जीते. इसके अलावा सरबजोत सिंह ने 10 मीटर एयर पिस्टल टीम में स्वर्ण पदक जीता.