Paris Olympics 2024 Weightlifting: आज मेडल पक्का करने उतरेंगी मीराबाई चानू, एक क्लिक में जानें कब और कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग
Olympics 2024 Weightlifting: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के लिए 7 अगस्त का दिन खास हो सकता है. आज मीराबाई चानू वेटलिफ्टिंग इवेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रही हैं.
Olympics 2024 Mirabai Chanu Event Time and Where to Watch: पेरिस ओलंपिक 2024 का 12वां दिन भारतीय एथलीटों के लिए खास है. ऐसा इसलिए क्योंकि आज से ओलंपिक 2024 का वेटलिफ्टिंग इवेंट शुरू हो रहा है. इस इवेंट में आज से ही मेडल के लिए जंग शुरू हो जाएगी, जिसमें भारत की वेटलिफ्टर मीराबाई चानू हिस्सा लेने जा रही हैं. बता दें कि मीराबाई चानू ने टोक्यो 2020 में सिल्वर मेडल जीता था. ऐसे में सबकी निगाहें मीराबाई चानू पर टिकी हैं. देशवासियों को इस बार उनसे गोल्ड जीतने की काफी उम्मीदें हैं.
कौन हैं मिराबाई के प्रतिद्वंदी?
मिराबाई चानू के सामने कई मजबूत प्रतिद्वंदी होंगे, जिनमें टोक्यो ओलंपिक की चैंपियन हाउ झिहुई और थाईलैंड की सुरोचन खंबाओ शामिल हैं.
कहां और कब देखें मुकाबला?
आज यानी 7 अगस्त को मीराबाई चानू का वेटलिफ्टिंग इवेंट देर रात 11:00 बजे शुरू होगा. मीराबाई चानू का मैच आप टेलीविजन पर या ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं. टेलीविजन पर देखने के लिए आपको स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर जाना होगा. इसके साथ ही आप डीडी स्पोर्ट्स पर भी इस इवेंट का लुत्फ उठा सकते हैं. ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग के लिए आप जियोसिनेमा के ऐप या वेबसाइट पर इसका मजा उठा सकते हैं.
मीराबाई चानू की अचीवमेंट्स
मीराबाई चानू ने अब तक 11 पदक जीते हैं. इनमें 6 स्वर्ण, 4 रजत और एक कांस्य पदक शामिल हैं. उन्होंने सबसे ज्यादा 4 पदक कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में जीते हैं. जिसमें तीन स्वर्ण और एक रजत शामिल हैं. इसके अलावा कॉमनवेल्थ गेम्स में 3 पदक जीते हैं. इसमें दो स्वर्ण और एक रजत शामिल हैं. उन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप में दो पदक जीते हैं. जिसमें एक स्वर्ण और एक रजत शामिल है. टोक्यो ओलंपिक 2020 में वह एक रजत जीतने में सफल रही थीं. मीराबाई चानू ने सिर्फ एशियाई चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता है.