Paris Olympics 2024: मीराबाई चानू पहुंचीं पेरिस, इस बार देश को है गोल्ड की उम्मीद!
Olympics 2024: सभी भारतीयों को अब पेरिस ओलंपिक में गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा और मीराबाई चानू के मुकाबलों का बेसब्री से इंतजार है. जहां देशवासियों को मीराबाई चानू से गोल्ड की काफी उम्मीदें हैं.
Olympics 2024 Mirabai Chanu Reached Paris: पेरिस ओलंपिक खत्म होने में अब सिर्फ पांच दिन बचे हैं. आज 10वें दिन 15 भारतीय एथलीट ओलंपिक में अपना दमखम दिखाने मैदान में उतरेंगे. जिसमें से आज दो मेडल की उम्मीद है. पहला बैडमिंटन में और दूसरा शूटिंग में. वहीं दूसरी तरफ वेटलिफ्टिंग में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली स्टार एथलीट मीराबाई चानू से गोल्ड की उम्मीद है. वो पेरिस में अपना कदम रख चुकी हैं.
पेरिस के ओलंपिक विलेज पहुंची मीराबाई चानू
टोक्यो ओलंपिक की रजत पदक विजेता मीराबाई चानू आखिरकार पेरिस के पहुंच गई हैं. पिछले कुछ हफ्तों से फ्रांस में ट्रेनिंग कर रहीं चानू अब ओलंपिक विलेज पहुंच गई हैं. पेरिस ओलंपिक में चानू भारत के लिए पदक की अहम उम्मीद हैं. वह 7 अगस्त को महिलाओं की 49 किलोग्राम वेटलिफ्टिंग इवेंट में हिस्सा लेंगी.
Happy to see some wonderful medical arranged done under the leadership of renowned Dr. Dinshaw Pardiwala at the Games Village in Paris. Thank you IOA. pic.twitter.com/mlqhpLxd3E
— Saikhom Mirabai Chanu (@mirabai_chanu) August 4, 2024
चानू का ओलंपिक सफर
मीराबाई चानू ने 2016 रियो ओलंपिक में अपना ओलंपिक डेब्यू किया था, जहां वह क्लीन एंड जर्क कैटेगरी में तीनों प्रयासों में विफल होने के कारण इवेंट पूरी नहीं कर सकी थीं. हालांकि, उन्होंने टोक्यो ओलंपिक 2020 में रजत पदक जीतकर शानदार वापसी की थी.
चोट के बावजूद नहीं रुकीं मीराबाई चानू
पिछले कुछ सालों में मीराबाई चानू को चोट लग गई थी, जिसकी वजह से वह कई टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाई थीं. इसके बावजूद उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स में तीन मेडल जीते, जिनमें से दो ब्रॉन्ज थे. साल 2022 में उन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता. चोट की वजह से वह पिछले साल एशियाई खेलों में भी नहीं खेल पाई थीं.
यह भी पढ़ें:
Manu Bhaker: हताश-निराश होकर मनु भाकर ने खेल छोड़ विदेश में पढ़ाई करने का लिया था फैसला, अब बनीं देश का गौरव