Paris Olympics 2024: ओलंपिक में मेडल जीतने की खुशी में मनाया ऐसा जश्न, उखड़ गया कंधा; जानें फिर क्या हुआ
Adil Osmanov: पेरिस ओलंपिक में हिस्सा ले रहे माल्डोवा के आदिल ओस्मानोवा ने खुशी में अपना कंधा डिस्लोकेट कर लिया. ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद खुशी मनाते हुए उनके साथ यह हादसा हुआ.
![Paris Olympics 2024: ओलंपिक में मेडल जीतने की खुशी में मनाया ऐसा जश्न, उखड़ गया कंधा; जानें फिर क्या हुआ Paris Olympics 2024 Moldovan Judo Adil Osmanov dislocated his shoulder after wining bronze medal Paris Olympics 2024: ओलंपिक में मेडल जीतने की खुशी में मनाया ऐसा जश्न, उखड़ गया कंधा; जानें फिर क्या हुआ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/02/95b5a0cfc797fd37889b8d2e067087171722564678531582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Adil Osmanov dislocate Shoulder Paris Olympics 2024: पेरिस में चल रहे ओलंपिक 2024 में अलग-अलग देशों के तमाम एथलीट्स हिस्सा ले रहे हैं. यहां 117 एथलीट्स का भारतीय दल भी पहुंचा हैं. भारत के खाते में तीन मेडल आ चुके हैं, वैसे ही बाकी देशों के खिलाड़ी भी मेडल जीतकर खुश हो रहे हैं. ऐसे ही माल्डोवा के जूडो खिलाड़ी आदिल ओस्मानोवा (Adil Osmanov) ने ब्रॉन्ज मेडल जीता. जीत के बाद उन्होंने ऐसा जश्न मनाया कि उनका कंधा ही उखड़ गया. ओस्मानोवा का जश्न मनाना उन्हें भारी पड़ गया.
आदिल ने 73 किलोग्राम कैटेगिरी में इटली के मैनुअल लोम्बार्ड को हराकर ब्रॉन्ज मेडल पर कब्ज़ा किया था. मेडल जीतने के बाद माल्डोवा के खिलाड़ी बहुत ही उत्साहित दिखाई दिए. मेडल अपने नाम करने के बाद आदिल पहले खुशी से उछले और अपने घुटनों पर बैठ गए. फिर उन्होंने हवा में ज़ोर से हाथ मारा, जिससे उनका कंधा डिस्लोकेट हो गया. कंधा डिस्लोकेट होने के बाद आदिल काफी दर्द में दिखाई दिए.
फिर उन्होंने अपना कंधा पकड़ा और बाकी खिलाड़ियों के साथ पोडियम पर गए. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो आदिल को ओलंपिक से पहले कंघे की सर्जरी करवाने की सलाह दी गई थी. इतना नहीं नहीं, मैच से पहले वह बीमारी से भी जूझ रहे थे. मैच के बाद आदिल ने कहा, "यह बहुत मुश्किल था. वॉर्म के दौरान मुझे खराब लगा. हालांकि मेरे साथ पहले भी ऐसा हो चुका है और तब भी मुझे मेडल मिला था. मेरे पास मैच से पीछे हटने का कोई ऑप्शन नहीं थी.
दिवंगत पिता को समर्पित किया मेडल
आदिल ओस्मानोवा ने अपना मेडल अपने दिवंगत पिता को समर्पित करते हुए कहा, "उन्होंने खुद ओलंपिक में पहुंचने का ख्वाब देखा था. पैसों की कमी के चलते वह नहीं पहुंच सके. इसके बाद उनका ख्वाब था कि उनका एक बच्चा ओलंपिक में पहुंचेगा और मेडल जीतेगा. आज उनका वह सपना पूरा हो गया."
ये भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)