(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Olympics 2024: सिर्फ इतिहास में ही नहीं, स्टेडियम की दीवारों पर भी लिखा जाता है मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों का नाम
Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 की शुरुआत से पहले हम आपको दिलचस्प तथ्य बताएंगे कि कैसे इतिहास के अलावा मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों के नाम स्टेडियम की दीवार पर भी लिखे जाते हैं.
Olympic Medalist Name On Stadium Wall: ओलंपिक में पदक जीतना हर खिलाड़ी या एथलीट का ख्वाब होता है. एथलीट्स ओलंपिक में हिस्सा लेने और उसमें मेडल जीतने के लिए सालों-साल मेहनत करते हैं. ओलंपिक को खेलों का महा कुंभ कहा जाता है. इस बार खेलों के महा कंभ का आयोजन पेरिस में होगा, जिसकी शुरुआत 26 जुलाई से होगी. ओलंपिक के खेल 11 अगस्त तक खेले जाएंगे. ओलंपिक में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों का नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाता है. इसके अलावा खिलाड़ियों के नाम को स्टेडियम की दीवारों पर भी जगह मिलती है.
स्टेडियम की दीवारों पर लिखा जाता खिलाड़ियों का नाम
ओलंपिक में मेडल जीतने वाले खिलाड़ी का नाम कई सालों तक याद रखा जाता है. ओलंपिक में इतिहास रचने वाले खिलाड़ी को पोडियम पर खड़ा करके मेडल दिया जाता है, जो उनक लिए बहुत बड़ा सम्मान होता है. इसके अलावा खिलाड़ी जिस स्टेडियम में मेडल जीतता है, उस स्टेडियम की दीवारों पर भी उसका नाम अंकित हो जाता है. दीवारों पर खिलाड़ियों के नाम अंकित किए जाने के बारे में बहुत कम ही लोग जानते हैं.
स्टेडियम की दीवारों पर लिखे खिलाड़ी के नाम आगे आने वाली पीढ़ी को पेरणा देते हैं. जीतने वाले खिलाड़ी का नाम विरासत के रूप में हमेशा के लिए मैदान की दीवारों पर लिख जाता है. यह लंबे वक़्त से होता चला आ रहा है.
बता दें कि पहला मॉर्डन ओलंपिक 1896 में हुआ था और इसी ओलंपिक में पहली बार मेडल दिया गया था. इसके बाद से ओलंपिक मेडल के साइज़ और वजन में लगातार बदलाव होते रहे हैं.
भारत के लिए ऐतिहासिक था 2020 का टोक्यो ओलंपिक
गौरतलब है कि इससे पहले 2020 के ओलंपिक खेल टोक्यो में खेले गए थे. टोक्यो ओलंपिक में भारत ने कुल 7 मेडल जीते थे, जो एक किसी भी एक ओलंपिक में सबसे ज़्यादा थे. इन 7 मेडल्स में 1 गोल्ड, 2 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज शामिल थे. अब देखना दिलचस्प होगा कि पेरिस ओलंपिक में भारत का प्रदर्शन कैसा होता है.
ये भी पढ़ें...