Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में एक ही बाथरूम को इस्तेमाल कर रहे पांच एथलीट्स, USA की खिलाड़ी ने बताई दिक्कत
Paris Olympics 2024: पहले पेरिस ओलंपिक 2024 के ओलंपिक विलेज के कमरों में 'एंटी-सेक्स' बेड को लेकर चर्चाएं थीं. अब पांच खिलाड़ियों द्वारा एक बाथरूम का इस्तेमाल करने की खबर सामने आई है.
Paris Olympic Village 10 Athletes Using 2 Bathroom: पेरिस ओलंपिक 2024 का आधा सफर खत्म हो चुका है. इस बीच, पेरिस शहर की सीन नदी हो या पेरिस ओलंपिक का प्रबंधन, हर किसी पर उंगलियां उठ रही हैं. पेरिस ओलंपिक शुरू होने से पहले पेरिस ओलंपिक विलेज के कमरों में खिलाड़ियों को दिए गए बेड को 'एंटी-सेक्स' बेड बताकर प्रबंधन की आलोचना की गई थी. अब एक ताजा मामला सामने आया है. जिसमें कहा जा रहा है कि बाथरूम इस्तेमाल करने में दिक्कतों के चलते अमेरिकी एथलीट पेरिस ओलंपिक विलेज छोड़कर चले गए हैं और अब एक होटल में ठहरे हुए हैं.
दो बाथरूम का इस्तेमाल कर रहे दस एथलीट
कुछ खिलाड़ी पेरिस ओलंपिक विलेज के कमरों से बहुत नाखुश हैं. कमरों का साइज इतना छोटा है कि कुछ खिलाड़ियों ने होटल में शिफ्ट होने का फैसला किया है. अमेरिकी टेनिस स्टार कोको गॉफ ने टिकटॉक पर एक वीडियो शेयर किया. इस 7 सेकंड के वीडियो में वो विलेज के अपने कमरे को दिखा रही हैं, जहां 10 लड़कियां रह रहीं थीं और सिर्फ 2 ही बाथरूम थे. जहां महिलाएं अपने बाल और मेकअप करने की कोशिश कर रही थीं.
एक यूजर ने कमेंट किया- "मैं तो होटल में चली जाती." इसपर कोको गॉफ ने जवाब दिया- "टेनिस टीम की सारी लड़कियां होटल में शिफ्ट हो गई हैं. अब सिर्फ 5 लड़कियां और 2 बाथरूम हैं."
हालांकि यह पूरी तरह साफ नहीं हुआ कि आखिर टेनिस खिलाड़ी विलेज क्यों छोड़कर गईं.
ओलंपिक विलेज में छोटे कमरे होना कोई नई बात नहीं है. कई खिलाड़ियों ने बताया है कि कमरे काफी छोटे होते हैं. इस बार भी कमरों को बनाने में वातावरण को ध्यान में रखा गया है. यही वजह है कि यहां एथलीट कार्डबोर्ड के बिस्तरों पर सो रहे हैं और एयर कंडीशनर भी नहीं लगाए गए हैं, हालांकि कुछ खिलाड़ी अपने पोर्टेबल एसी लेकर आए हैं.