Olympics 2024 Opening Ceremony Highlights: हॉलीवुड की हसीनाएं, एफिल टावर पर लाइट शो; रंगों से भरी रही ओपनिंग सेरेमनी
Paris Olympics 2024 Opening Ceremony Live: पेरिस ओलंपिक्स 2024 के उदघाटन समारोह में एथलीटों की परेड सीन नदी में होगी. भारत के पुरुष एथलीट कुर्ता-बंडी सेट और महिला एथलीट साड़ी में दिखेंगी.
LIVE
![Olympics 2024 Opening Ceremony Highlights: हॉलीवुड की हसीनाएं, एफिल टावर पर लाइट शो; रंगों से भरी रही ओपनिंग सेरेमनी Olympics 2024 Opening Ceremony Highlights: हॉलीवुड की हसीनाएं, एफिल टावर पर लाइट शो; रंगों से भरी रही ओपनिंग सेरेमनी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/27/89b6308409c60484cba8a3c22722fbaf1722030326726975_original.jpg)
Background
Olympics 2024 Opening Ceremony Live: पेरिस ओलंपिक्स 2024 का उदघाटन समारोह भारतीय समयानुसार 26 जुलाई को रात 11 बजे से शुरू होगा. यह ओपनिंग सेरेमनी कई मायनों में खास रहेगी क्योंकि इसमें एथलीटों की परेड किसी मैदान में नहीं बल्कि सीन नदी में करवाई जाएगी. दुनिया भर के 10,500 एथलीट इन खेलों में भाग लेंगे, लेकिन परेड में करीब 7 हजार एथलीट नावों में सवार होकर सीन नदी से गुजरेंगे और उनकी यह यात्रा करीब 6 किलोमीटर लंबी होगी.
2024 के ओलंपिक खेलों में भारत के कुल 117 एथलीट भाग ले रहे होंगे, जो पिछली बार 2020 टोक्यो ओलंपिक्स से 5 कम है. भारत के कुल 78 एथलीट ही परेड में दिखेंगे. भारतीय दल का नेतृत्व बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु और टेबल टेनिस के दिग्गज अचंता शरत कमल कर रहे होंगे, जो भारत के ध्वजवाहक होंगे. इन दोनों के हाथों में तिरंगा शान से लहरा रहा होगा. एथलीट परेड में भारत को फ्रेंच भाषा के वर्णानुक्रम अनुसार 84वां स्थान दिया गया है, यानी सीन नदी में भारतीय एथलीटों की नाव 84वें स्थान पर दिखेगी.
भारतीय दल के लिए ड्रेस कोड भी सेट किया जा चुका है. एक तरफ भारत के पुरुष एथलीट कुर्ता-बंडी सेट पहन कर कहर ढा रहे होंगे और महिला एथलीटों के लिए साड़ी को ड्रेस कोड के रूप में रखा गया है. इस परेड के बाद फ्रांस के राष्ट्रपति इमेनुएल मैकरोन स्पीच दे सकते हैं और उसके बाद संगीत कार्यक्रम भी होगा. लाइव कॉन्सर्ट में हॉलीवुड गायिका लेडी गागा के शिरकत करने का अनुमान है और उनके अलावा सेलिन डियोन फ्रेंच भाषा में गाना पेश करेंगी. इस बीच स्नूप डॉग और सलमा हायेक को ओलंपिक मशाल हाथ लिए देखा जाएगा.
भारत ने पिछली बार कुल 7 पदकों पर कब्जा जमाया था और नीरज चोपड़ा स्वर्ण पदक जीतने वाले एकमात्र एथलीट रहे थे. पीवी सिंधु 2016 रियो ओलंपिक्स में सिल्वर और 2020 टोक्यो ओलंपिक्स में ब्रॉन्ज मेडल जीती थीं, इसलिए इस बार भारतवर्ष उनसे ओलंपिक मेडल जीतने की है हैट्रिक लगाने की उम्मीद कर रहा होगा. तीरंदाजी में भारत की महिला और पुरुष टीम, पहले ही रैंकिंग राउंड में बढ़िया प्रदर्शन करके क्वार्टरफाइनल में जगह बना चुकी हैं. इस बार भारतीय दल पिछली बार से बेहतर प्रदर्शन करना चाहेगा.
Paris Olympics 2024 Opening Ceremony Live Updates: भारत का शेड्यूल
भारत के एथलीट 27 जुलाई को एक्शन में दिखेंगे. 27 जुलाई को भारत शूटिंग, बैडमिंटन में चिराग शेट्टी और सात्विक साईराज रेड्डी की टीम और टेनिस में रोहन बोपन्ना भी मेंस डबल्स में खेलते दिखेंगे. भारत रोविंग और बॉक्सिंग में भी बेहतर करने का प्रयास करेगा. इस बीच हॉकी में भारतीय टीम की भिड़ंत न्यूजीलैंड से होगी.
Paris Olympics 2024 Opening Ceremony Live Updates: ओपनिंग सेरेमनी का समापन
पेरिस ओलंपिक्स 2024 का उदघाटन समारोह रंगों से भरा रहा. हॉलीवुड हसीना लेडी गागा, सेलिन डियोन और फ्रांस की सिंगर आया नाकामुरा ने अपने गानों से समां बांधा. एथलीट परेड के दौरान झमाझम बारिश होती रही, फिर भी एथलीटों के अंदर जोश कम नहीं हुआ. परेड समाप्त होने के बाद एकता का संदेश दिया गया और ओलंपिक मशाल के जरिए आग लगाई गई तो एक बहुत बड़ा गुब्बारा हवा में जाकर ठहर गया. इसी के साथ उदघाटन समारोह का समापन हो गया है.
Paris Olympics 2024 Opening Ceremony Live Updates: एफिल टावर पर खूबसूरत लाइट शो
एफिल टावर खूबसूरत लाइट शो का नजारा देखने को मिला. हजारों की संख्या में लोगों ने अंधेरे के बीच इस लाइट शो का जमकर आनंद लिया. इससे पहले फ्रांस के दिग्गज जिनेदिन जिदान और उनके बाद स्पेन के राफेल नडाल ने ओलंपिक मशाल अपने हाथों में ली.
The Eiffel Tower repeated its light shows last night for the opening ceremony of the Olympic Games this Friday.
— Karata (@karatademada) July 25, 2024
Absolutely magnificent 🤩#OlympicGamesParis2024
pic.twitter.com/8Q3FJz3FrX
Paris Olympics 2024 Opening Ceremony Live Updates: राष्ट्रपति इमेनुएल मैकरोन का संदेश
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट समिति के अध्यक्ष थॉमस बाक और फ्रांस के राष्ट्रपति इमेनुएल मैकरोन ने भी दुनिया भर से आए 10,500 एथलीटों का पेरिस में स्वागत किया. इसके बाद सबके सामने ओलंपिक शपथ स्पीच को दोहराया गया.
Paris Olympics 2024 Opening Ceremony Live Updates: एकता का संदेश
एफिल टावर के नीच लोग ओलंपिक में भाग ले रहे सभी देशों के झण्डे हाथ में लेकर दिखे. वे सब उस घोड़े के पीछे चल रहे थे, जिस पर एक वॉरियर ने ओलंपिक का झण्डा लिया हुआ था. ओलंपिक का झण्डा एकता का प्रतीक है.
🇫🇷 Olympic Games 2024
— AnyFoot (@AnyFoot_) July 26, 2024
✨ Opening Ceremony
🤩 LIVE SCENES 🔥🔥🔥
The Olympic Flag
📍Paris#Paris2024#Olympics#JOP2024#ceremoniedouverture#OpeningCeremony pic.twitter.com/tjuWMkGcAH
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)