Paris Olympics 2024: सिर्फ 1 पदक जीतकर भी भारत से ऊपर है पाकिस्तान, पेरिस ओलंपिक्स की मेडल टैली का क्या है ये झोल?
Paris Olympics 2024: भारत ने अभी तक पेरिस ओलंपिक्स 2024 में कुल छह मेडल जीते हैं. लेकिन वह फिर भी मेडल टैली में पाकिस्तान से नीचे है.
Paris Olympics 2024: भारतीय खिलाड़ियों ने पेरिस ओलंपिक्स 2024 में तिरंगा लहरा दिया है. नीरज चोपड़ा के बाद अमन सहरावत ने भी देश का मान बढ़ा दिया है. नीरज ने जेवलिन थ्रो में सिल्वर मेडल जीता था. वहीं अमन ने रेसलिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीता है. भारत के अब पेरिस ओलंपिक्स में कुल छह मेडल हो गए हैं. लेकिन फिर भी वह 1 मेडल जीतने वाले पाकिस्तान से मेडल टेबल में नीचे है. पाकिस्तान के अरशद नदीम ने एक गोल्ड जीता है. भारत को शूटिंग में 3 मेडल मिले.
अगर पेरिस ओलंपिक्स 2024 की मेडल टैली को देखें तो फिलहाल पाकिस्तान 58वें नंबर पर है. उसने सिर्फ 1 गोल्ड मेडल जीता है. वहीं भारत 69वें पायदान पर है. भारत ने कुल छह मेडल जीते हैं. दरअसल मेडल टैली में सबसे ज्यादा गोल्ड जीतने वाला देश ऊपर रहता है. इसी वजह से पाकिस्तान, भारत से ऊपर है. भारत ने अभी तक एक भी गोल्ड नहीं जीता है. यूएसए मेडल टैली में सबसे ऊपर है. उसने 33 गोल्ड मेडल जीते हैं. जबकि 39 सिल्वर और 39 ब्रॉन्ज जीते हैं. उसके पास कुल 111 मेडल हैं.
भारत को शूटिंग में मिले 3 ब्रॉन्ज -
भारत को पेरिस ओलंपिक्स में सबसे पहला मेडल मनु भाकर ने दिलाया था. उन्होंने शूटिंग में ब्रॉन्ज जीता था. मनु ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज जीता. वहीं दूसरा मेडल 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में जीता. भारत को तीसरा ब्रॉन्ज स्वप्निल कुसले ने 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में दिलाया. इसके बाद भारतीय हॉकी टीम ने भी ब्रॉन्ज जीता. नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो में सिल्वर जीता. वहीं रेसलिंग में अमन सहरावत ने ब्रॉन्ज जीता.
मेडल टैली में टॉप पर है यूएसए -
अगर मेडल टैली को देखें तो यूएसए 111 मेडल के साथ टॉप पर है. चीन दूसरे नंबर पर है. उसने 33 गोल्ड, 27 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज जीते हैं. उसके पास कुल 83 मेडल हैं. ऑस्ट्रेलिया तीसरे नंबर पर है. उसने 18 गोल्ड, 16 सिल्वर और ब्रॉन्ज जीतेहैं. ऑस्ट्रेलिया के पास कुल 48 मेडल हैं. जापान ने 16 गोल्ड के साथ कुल 37 मेडल जीते हैं.
यह भी पढ़ें : Aman Sehrawat: अमन सहरावत ने भारत को पेरिस ओलंपिक में दिलाया छठा मेडल, पीएम मोदी ने दी बधाई