Paris Olympic 2024: होटल मालिकों की उड़ी नींद! कमरे रह गए खाली, ओलंपिक में पर्यटकों की कमी से जुझ रहा पेरिस
Paris 2024 Olympics: पेरिस में 26 जुलाई से ओलंपिक शुरू होने जा रहे हैं. खेलों के लिए टिकटें कई महीने पहले ही बिक चुकी हैं. लेकिन पेरिस में होटलों के अलावा ट्रांसपोर्टेशन ट्रेंड में भी कमी आई है.
![Paris Olympic 2024: होटल मालिकों की उड़ी नींद! कमरे रह गए खाली, ओलंपिक में पर्यटकों की कमी से जुझ रहा पेरिस Paris Olympics 2024 Parisian Hotel Room Empty transportation incurred losses tourism industry ruined Inflation high Paris Olympic 2024: होटल मालिकों की उड़ी नींद! कमरे रह गए खाली, ओलंपिक में पर्यटकों की कमी से जुझ रहा पेरिस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/24/2d21df0f1c0bb8aaca09ab891e5432681721788692029854_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Olympics 2024 Parisian Hotel Rooms Empty: पेरिस ओलंपिक 2024 शुरू होने में बस दो दिन बचे हैं. आपको बता दें कि पेरिस में 26 जुलाई से ओलंपिक 2024 शुरू होने जा रहा है. जिसमें दुनियाभर से दस हजार से ज्यादा एथलीट अपना खेल दिखाने के लिए वहां मौजूद रहेंगे. इसी तरह भारत से भी 117 एथलीट पेरिस ओलंपिक 2024 में हिस्सा लेने गए हैं. फिर भी फ्रांस की राजधानी पेरिस पर्यटकों की कमी से जूझ रही है. वहां के होटल मालिकों की नींद उड़ी हुई है. उनके कमरे खाली पड़े हैं. हवाई यात्रा में भी कुछ ऐसा ही ट्रेंड देखने को मिल रहा है.
पर्यटकों की कमी से जूझ रहा पेरिस
पेरिस ओलंपिक खेलों में भले ही स्टेडियम दर्शकों से भरे रहेंगे, लेकिन ज्यादातर दर्शक फ्रांस के ही होने का अनुमान है. पेरिस पर्यटन बोर्ड के मुताबिक, ओलंपिक के दौरान 1.13 करोड़ लोग पेरिस आने वाले हैं, जिनमें सिर्फ 15 लाख विदेशी सैलानी शामिल हैं.
महंगाई ने तोड़ी पर्यटकों की कमर, होटलों के कमरे रह गए खाली
होटल मालिकों को उम्मीद थी कि ओलंपिक के दौरान उनके यहां मेहमानों की भरमार होगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. स्पोर्ट्स ट्रैवल कंपनी चलाने वाले एलन बचंद बताते हैं कि आम तौर पर वह पहले से ही होटल बुक कर लेते हैं, लेकिन इस बार होटलों के रेट इतने ज्यादा थे कि उनकी बिक्री में 80% की गिरावट आई है.
फॉर्च्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, पेरिस के होटल कमरों के रेट लगातार कम किए जा रहे हैं. कुछ लग्जरी होटलों ने भी कमरे सस्ते किए हैं. ओरसो होटल्स के निदेशक गिल्स ले ब्रास कहते हैं कि दूसरे होटलों से कॉम्पिटिशन में बने रहने के लिए उन्हें भी रेट कम करना पड़ा. हालांकि, सभी होटल रेट नहीं घटा रहे हैं. जेनेरेटर हॉस्टल वैसे भी कम रेट में कमरे देता है, उसने इस दौरान अपने सबसे सस्ते कमरे का रेट दोगुना कर दिया है.
यातायात में भी दिख रहा यही ट्रेंड
होटल मालिकों के अलावा विमान कंपनियां और ट्रैवल एजेंसियां ओलंपिक के दौरान व्यापार में उछाल की आस लगाए बैठी थीं, मगर उन्हें निराशा ही हाथ लगी. एयरलाइंस भी घाटे में चल रही हैं. डेल्टा एयरलाइंस को अनुमान है कि उन्हें इस दौरान 10 करोड़ डॉलर का घाटा होगा. एयर फ्रांस ने भी उड़ानें बढ़ाई थीं, मगर अब वो भी किराए कम कर रहे हैं. पेरिस में इस दौरान मेट्रो टिकटों के दाम आसमान छू रहे हैं, पर्यटकों के लिए टैक्स तीन गुना बढ़ गया है, और जुलाई में मौसम भी कुछ खास नहीं रहता.
यह भी पढ़ें:
India Bid Olympics 2036: "संसाधनों की बर्बादी से बचें..." ओलंपिक 2036 की मेजबानी पर कार्ति चिदंबरम का सुझाव!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)