Paris Olympic: 2 लाख से कम है इस देश की जनसंख्या, पेरिस भेजे सिर्फ 4 एथलीट; फिर भी गोल्ड समेत जीत लिए 2 मेडल
Paris Olympic 2024: पेरिस ओलंपिक में कई ऐसे देश रहे, जिनकी जनसंख्या बेहद कम है, लेकिन उनके एथलीट्स ने दमदार प्रदर्शन किया और कई मेडल जीते.
![Paris Olympic: 2 लाख से कम है इस देश की जनसंख्या, पेरिस भेजे सिर्फ 4 एथलीट; फिर भी गोल्ड समेत जीत लिए 2 मेडल Paris Olympics 2024 Saint Lucia population is less than 2 lakhs sent only 4 athletes to Paris Still won 2 medals including gold Paris Olympic: 2 लाख से कम है इस देश की जनसंख्या, पेरिस भेजे सिर्फ 4 एथलीट; फिर भी गोल्ड समेत जीत लिए 2 मेडल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/12/4503cb45fccd2d4b6735c6f79ebfd8c01723470453429143_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Paris Olympic 2024: 2024 पेरिस ओलंपिक का समापन हो चुका है. इस बार USA सबसे ज्यादा मेडल जीतने वाला देश रहा. साथ ही यूएसए अकेला ऐसा देश भी रहा, जिसने 100 से ज्यादा मेडल अपने नाम किए. इस बार एक ऐसा देश भी रहा, जिसकी आबादी 2 लाख से भी कम है, लेकिन इस देश ने एक गोल्ड मेडल और एक सिल्वर मेडल जीता. हैरानी की बात तो यह है कि इस देश ने सिर्फ चार एथलीट्स ही पेरिस भेजे थे.
सबसे पहले आपको बता दें कि 2024 पेरिस ओलंपिक में कुल 84 देश ऐसे रहे, जिन्होंने कम से कम एक मेडल अपने नाम किया. इसके अलावा चीन मेडल टैली में दूसरे, जापान तीसरे, ऑस्ट्रेलिया चौथे, फ्रांस पांचवें और भारत 71वें नंबर पर रहा. इस बार ऐसे कई देश रहे, जिनके एथलीट्स ने दमदार प्रदर्शन से दुनिया को हैरान कर दिया.
1.8 लाख की जनसंख्या वाले देश का बड़ा कारनामा
2024 पेरिस ओलंपिक में महज़ 1.8 लाख जनसंख्या वाले सेंट लूसिया ने सिर्फ चार एथलीट भेजे और दो मेडल अपने नाम कर लिए. इसमें भी एक गोल्ड और एक सिल्वर रहा. यह देश भी मेडल टेबल में भारत से बहुत ऊपर है. सेंट लूसिया के लिए दोनों मेडल महिला स्प्रिंट धावक जूलियन अल्फ्रेड ने जीते, जिन्होंने महिलाओं की 100 मीटर रेस में गोल्ड और 200 मीटर रेस में सिल्वर मेडल अपने नाम किया.
इन देशों ने भी किया हैरान
सिर्फ सेंट लूसिया ही नहीं, पेरिस ओलंपिक में कई ऐसे देश रहे, जिनकी जनसंख्या बेहद कम है, लेकिन उनके एथलीट ने शानदार प्रदर्शन कर मेडल जीते. इसमें नार्वे और स्लोवेनिया जैसे देश शामिल हैं. नॉर्वे ने 56 लाख की जनसंख्या होने के बावजूद चार गोल्ड समेत कुल 8 मेडल जीते हैं. वहीं स्लोवेनिया की जनसंख्या तो 22 लाख भी नहीं है, फिर भी उसने 2 गोल्ड मेडल समेत 3 मेडल जीते. 140 करोड़ की आबादी वाला देश भारत सिर्फ छह मेडल ही अपने नाम कर सका.
पेरिस ओलंपिक में सबसे ज्यादा मेडल जीतने वाले पांच देश
1. यूएसए - 126 मेडल
2. चीन - 91 मेडल
3. जापान - 45 मेडल
4. ऑस्ट्रेलिया - 53 मेडल
5. फ्रांस - 64 मेडल
71. भारत - 6 मेडल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)