Neeraj Chopra: आलीशान घर और करोड़ों की संपत्ति? जानिए नीरज चोपड़ा कितने हैं अमीर
Neeraj Chopra Net Worth: भारत के लिए पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा करोड़ों के मालिक हैं. तो आइए जानते हैं उनकी कमाई और घर के बारे में.
Neeraj Chopra Net Worth In 2024: नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने एक बार फिर ओलंपिक में तिरंगा लहराया. पेरिस ओलंपिक 2024 में नीरज ने जैवलिन थ्रो के इवेंट में सिल्वर मेडल जीता था. इससे पहले 2021 में हुए टोक्यो ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीता था, जिसके बाद से वह गोल्डन ब्वॉय के नाम से मशूहर हो गए थे. आज हम आपको नीरज चोपड़ा के बारे में उनके खेल से हटकर कुछ बताएंगे. हम आपको नीरज चोपड़ा की संपत्ति और आलीशान घर के बारे में बताएंगे.
बता दें कि नीरज चोपड़ा हरियाणा के पानीपत शहर के खंडरा गांव से आते हैं. नीरज का जन्म 24 दिसंबर, 1997 को हुआ था. नीरज बचपन में मोटापे का शिकार थे, जिसके चलते वह अपने चाचा के साथ स्टेडियम में दौड़ने के लिए जाया करते थे. इसी दौरान नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो का खेल देखा और उन्हें उससे प्यार हो गया था. अब वह भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर बन चुके हैं और उन्हें दुनियाभर में लोग जानने लगे हैं.
आलीशान घर में रहते हैं नीरज
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हरियाणा के पानीपत में नीरज चोपड़ा का एक आलीशान घर है. यह तीन मंजिल का घर है.
करोड़ों के हैं मालिक
पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए सिल्वर मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा करोड़ों के मालिक हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 2024 में नीरज की कुल नेट वर्थ करीब 38 करोड़ रुपये की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक नीरज सबसे ज़्यादा कमाई ब्रैंड एंडोर्समेंट के ज़रिए करते हैं. नीरज कई बड़ी, बड़ी कंपनियों के विज्ञापन करते हैं. नीरज ब्रैंड एंडोर्समेंट से कमाई करने के मामले में भारत के टॉप एथलीट्स में आते हैं.
कई रिपोर्ट्स में इस बात भी जिक्र किया गया है कि नीरज को सालाना करीब 4 करोड़ रुपये यानी महीने में करीब 30 लाख रुपये की सैलरी मिलती है.
2021 के टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा को तमाम तरह के कैश अवॉर्ड्स मिले थे. सबसे ज़्यादा तो हरियाणा सरकार ने नीरज को 6 करोड़ रुपये दिए थे. इसके अलावा भारतीय रेलवे ने नीरज को 3 करोड़, पंजाब सरकार ने 2 करोड़, बायजू ने 2 करोड़, बीसीसीआई ने 1 करोड़ और चेन्नई सुपर किंग्स ने 1 करोड़ रुपये दिए थे.
ये भी पढ़ें...