(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Paris Olympic 2024 Table Tennis: पेरिस ओलंपिक में चमकेंगे इंडियन टेबल टेनिस खिलाड़ी, श्रीजा और मनिका बनीं टॉप भारतीय सीडर्स
Paris Olympic 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 के शुरू होने से पहले ही भारतीय टेबल टेनिस टीम की तरफ से एक अच्छी खबर आई है, जिसके बाद भारतीय फैंस में पदक की उम्मीदें बढ़ गई हैं.
Paris Olympic 2024 Table Tennis: पेरिस ओलंपिक 2024 में अब आठ दिन से भी कम समय बचा है. देश-विदेश के एथलीट इसकी तैयारियों में जुटे हुए हैं. भारतीय एथलीट भी अपना शानदार खेल दिखाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. ऐसे में भारतीय टेबल टेनिस टीम से जुड़ी एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है, जिसके बाद पदक की उम्मीदें और बढ़ गई हैं. दरअसल, श्रीजा अकुला और मनिका बत्रा टेबल टेनिस की टॉप सीडेड खिलाड़ी बन गई हैं.
इंटरनेशनल टेबल टेनिस फेडरेशन ने जारी की सीड खिलाड़ियों की लिस्ट
इंटरनेशनल टेबल टेनिस फेडरेशन (ITTF) ने मंगलवार को सभी खिलाड़ियों की सीड लिस्ट का ऐलान कर दिया है. पुरुष और महिला सिंगल स्पर्धा में कुल 67 खिलाड़ियों को सीड दी गई है, वहीं टीम इवेंट में 16-16 टीमों को चुना गया है. जिसमें श्रीजा को 16वीं और मानिका को 18वीं सीड प्राप्त हुई है. पांचवीं बार ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले भारतीय पुरुष खिलाड़ी शरथ कमल को पेरिस ओलंपिक में 24वीं सीड प्राप्त हुई है. भारतीय पुरुष टीम को पेरिस 2024 में 14वीं सीड प्राप्त हुई है.
भारत की नंबर 1 महिला सिंगव खिलाड़ी हैं श्रीजा अकुला
पिछले महीने ही श्रीजा अकुला ने अपने करियर की बेस्त 24वीं रैंक हासिल कर ली थी. इस उपलब्धि के साथ ही उन्होंने मानिका बत्रा को पीछे छोड़ दिया और भारत की नंबर 1 महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी बन गईं. 25 साल की श्रीजा अकुला दो बार राष्ट्रीय चैंपियन भी रह चुकी हैं.
तीसरी बार ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी मानिका बत्रा
वर्ल्ड नंबर 28 मानिका बत्रा को पेरिस ओलंपिक में श्रीजा से सिर्फ दो स्थान नीचे सीड दी गई है. राष्ट्रीय कौशल और शानदार प्रदर्शन के दम पर मानिका बत्रा पहले ही कई उपलब्धियां हासिल कर चुकी हैं. वह कॉमनवेल्थ गेम्स की चैंपियन रह चुकी हैं. मई में उन्होंने सऊदी स्मैश महिला एकल स्पर्धा में क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. ऐसा करने वाली वह भारत की पहली टेबल टेनिस खिलाड़ी बनीं. गौर करने वाली बात यह है कि मानिका लगातार तीसरी बार ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी.
ओलंपिक में पहली बार टेबल टेनिस में भाग लेगी भारतीय टीम
इस बार ओलंपिक में पहली बार भारत की टीम टेबल टेनिस स्पर्धा में भी भाग लेगी. टीम स्पर्धा में चारों सिंगल खिलाड़ियों के साथ मनोज ठक्कर (पुरुष टीम) और अर्चना कामथ (महिला टीम) भी शामिल होंगे. पुरुष और महिला दोनों टीम स्पर्धाओं को बीजिंग 2008 ओलंपिक में ही शामिल किया गया था. भारतीय पुरुष टीम एशिया की टॉप 5 टीमों में शुमार है. वहीं, मानिका बत्रा की अगुवाई वाली महिला टीम को 11वीं वरीयता मिली है.
यह भी पढ़ें:
Indian Olympic History: ओलंपिक में भारत ने कब जीता पहला मेडल? पहली बार कब लिया था हिस्सा? जानें पूरा इतिहास