Paris Olympics 2024: 'जेंडर' विवाद के बीच दूसरी महिला बॉक्सर ने जीता गोल्ड, वर्ल्ड चैंपियनशिप में लगा था बैन
Gender Controversy: पेरिस ओलंपिक में 'जेंडर' को लेकर काफी विवाद देखने को मिला. दो महिला बॉक्सर जेंडर विवाद का शिकार हुईं और दोनों ने गोल्ड मेडल जीता.
Paris Olympics 2024 Gender Controversy: पेरिस ओलंपिक 2024 में तमाम तरह के विवाद देखने को मिले, जिसमें 'जेंडर' विवाद ने खूब सुर्खियां बटोरीं. पहले अल्जीरिया की बॉक्सर ईमान खलीफा (Imane Khelif) के जेंडर पर विवाद हुआ. महिला बॉक्सिंग के 66 किलोग्राम कैटेगिरी में हिस्सा लेने वाली ईमान खलीफा ने गोल्ड जीता था. अब ताइवान की 'लिन यू टिंग ' (Lin Yu Ting) ने भी विवादों के बीच गोल्ड मेडल जीत लिया. ईमान खलीफा और लिन यू टिंग को 2023 में हुई वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में बैन कर दिया गया था. बॉक्सिंग चैंपियनशिप में दोनों बॉक्सर जेंडर टेस्ट पास नहीं कर सकी थीं.
बता दें कि ताइवान की लिन यू टिंग ने वुमेंस बॉक्सिंग के 57 किलोग्राम कैटेगिरी में गोल्ड जीता. लिन यू टिंग ने गोल्ड मेडल मैच में पोलैंड की बॉक्सर जूलिया स्जेरेमेता को शिकस्त दी. ताइवान की बॉक्सर ने जूलिया स्जेरेमेता को फाइनल में 5-0 से शिकस्त दी.
लिन यू टिंग को जेंडर विवाद को लेकर तमाम तरह की आलोचनाएं झेलनी पड़ी थीं. उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया था. हालांकि अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी ने लिन यू टिंग के जेंडर पर किसी भी तरह का सवाल नहीं किया और उन्हें प्रतियोगिता में हिस्सा लेने दिया.
एकतरफा मुकाबले जीतकर गोल्ड किया हासिल
गौर करने वाली बात यह है कि ताइवान की बॉक्सर ने फाइनल तक खेले गए सभी मुकाबलों में एकतरफा जीत हासिल की.
उन्होंने राउंड 16 का मैच उज्बेकिस्तान की सितोरा टर्डिबेकोवा के खिलाफ खेला था. इस मैच में ताइवान की लिन यू टिंग ने 5-0 से जीत दर्ज की थी.
फिर आगे बढ़ते हुए लिन यू टिंग ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बुल्गारिया की स्वेतलाना स्टैनेवा को हराया था. क्वार्टर फाइनल मैच भी लिन यू टिंग ने 5-0 से जीत अपने नाम की थी.
इसके बाद सेमीफाइनल मुकाबले में लिन यू टिंग ने तुर्किये की एसरा यिल्डिज़ काहरमन के खिलाफ मुकाबला किया था. सेमीफाइनल मैच में ताइवान की बॉक्सर ने 5-0 से जीत हासिल की.
फिर अंतत: ताइवान की लिन यू टिंग ने फाइनल में पोलैंड की बॉक्सर जूलिया स्जेरेमेता को हराया. फाइनल मैच में भी लिन यू टिंग ने 5-0 से जीत हासिल की.
ये भी पढ़ें...