2024 पेरिस ओलंपिक में भारत के 5 स्टार एथलीट्स, जिनसे है गोल्ड की उम्मीद
Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 को लेकर उम्मीद की जा रही है कि इस बार भारत के हिस्से में कई गोल्ड आ सकते हैं. तो आइए जानते हैं कि कौन-कौन भारत के लिए गोल्ड ला सकता है.
Indian Athlete Can Won Gold In Paris Olympics 2024: ओलंपिक 2024 पेरिस की मेज़बानी में होगा. खेलों के इस महाकुंभ की शुरुआत होने अब कम वक़्त बाकी रह गया है. इस बार के ओलंपिक खेल 26 जुलाई से 11 अगस्त के बीच खेले जाएंगे. इससे पहले टोक्यो में हुए 2020 के ओलंपिक में भारत के हिस्से में सिर्फ एक गोल्ड मेडल आया था, जो स्टार भाला फेंक नीरज चोपड़ा ने जीता था. अब पेरिस में खेले जाने वाले ओलंपिक में ज़्यााद गोल्ड मेडल आने की उम्मीद है. हम आपको पांच ऐसे भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो इस बार के ओलंपिक में गोल्ड जीत सकते हैं.
1- नीरज चोपड़ा
भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज ने 2020 में हुए टोक्यो ओलंपिक में भारत को गोल्ड मेडल दिया था. उन्होंने 87.58 मीटर दूर भाला फेंककर स्वर्ण पदक अपने नाम किया था. पिछली बार की तरह इस बार भी नीरज चोपड़ा से गोल्ड की उम्मीद होगी. नीरज ओलंपिक के अलावा कई अलग-अलग प्रतियोगिताओं में भी गोल्ड जीत चुके हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस बार के ओलंपिक में उनका खेल कैसा रहता है.
2- पीवी सिंधु
भारत की स्टार बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु से इस बार हर कोई गोल्ड मेडल जीतने की उम्मीद कर रहा है. सिंधु ओलंपिक में एक नहीं बल्कि दो मेडल जीत चुकी हैं. पिछली बार यानी 2020 में हुए टोक्यो ओलंपिक में सिंधु ने चाइना की ही बिंग जियाओ को हराकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था. वहीं 2016 के रियो ओलंपिक में सिल्वर जीता था. वह ओलंपिक में 2 मेडल जीतने वाली भारत की पहली महिला खिलाड़ी बनी थीं.
3- लवलीना बोरगोहेन
भारत की स्टार बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन से इस बार गोल्ड की उम्मीद की जा रही है. 2020 के टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल से ही संतुष्ट होना पड़ा था. इस बार खुद लवलीना ने कहा कि वह गोल्ड के लिए इसलिए उम्मीद कर रही हैं क्योंकि उन्होंने अपने खेल में कई बदलाव किए हैं, जो अब तक उनके लिए फायदेमंद साबित हुए हैं. जैसे उन्होंने अपना भार वर्ग बदला लिया है.
4- मीराबाई चानू
वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने इस बार भी ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है. इससे पहल 2020 में हुए टोक्यो ओलंपिक में भारतीय वेटलिफ्टर ने सिल्वर मेडल जीता था. अब इस बार यानी 2024 के पेरिस ओलंपिक में मीराबाई चानू से भारत को गोल्ड मेडल की उम्मीद होगी.
5- निखत ज़रीन
भारत की स्टार बॉक्सर निखत ज़रीन ने पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है. लंबे वक़्त से शानदार प्रदर्शन कर सुर्खियां बटोरने वाली निखत ज़रीन का यह पहला ओलंपिक होगा. निखत दो बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का ताज अपने सिर सजा चुकी हैं.
ये भी पढ़ें...