(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Paris Olympics 2024: इस बार का ओलंपिक है सबसे अलग, मेडल में मिला है एफिल टावर का लोहा? नदी पर होगी ओपनिंग सेरेमनी
Paris Olympics 2024: पेरिस में 26 जुलाई से 33वें समर ओलंपिक की शुरुआत होगी. इस बार का ओलंपिक काफी अलग है. यहां जानें 2024 पेरिस ओलंपिक की बड़ी बातें.
Paris Olympics 2024: खेलों का सबसे बड़ा महाकुंभ यानी ओलंपिक जल्द शुरू होने वाला है. इस बार का ओलंपिक पेरिस में खेला जाएगा. इसमें दुनिया भर के 10 हजार से ज्यादा एथलीट्स हिस्सा लेंगे. इस बार का ओलंपिक सबसे अलग है. पेरिस ने इसे खास बनाने के लिए पिछले 10 साल से कई स्पेशल तैयारियां की हैं. यहां आपको विस्तार से बताएंगे 2024 ओलंपिक की खासियत.
पहली बार ओलंपिक में शामिल होंगे ये खेल
पेरिस ओलंपिक में चार नए खेलों को जोड़ा गया है. इस बार ब्रेकडांसिंग का ओलंपिक में डेब्यू होगा. वहीं इस बार स्केटबोर्डिंग, सर्फिंग और स्पोर्ट्स क्लाइंबिंग भी ओलंपिक में शामिल हुए हैं. हालांकि, इस बार कुछ खेल ओलंपिक का हिस्सा नहीं भी होंगे. कराटे, बेसबॉल और सॉफ्टबॉल जैसे खेल टोक्यो ओलंपिक का हिस्सा थे, लेकिन इस बार इन्हें हटा दिया गया है. पेरिस ओलंपिक में जो चार नए खेल शामिल हुए हैं, इनमें किसी भी भारतीय एथलीट ने क्वालीफाई नहीं किया है.
बेहद खास है 2024 पेरिस ओलंपिक का मेडल
2024 पेरिस ओलंपिक का मेडल बेहद खास है. इसका डिजाइन तो शानदार है ही, साथ में हर मेडल में एफिल टावर का लोहा लगा हुआ है. मेडल का डिजाइन फ्रांस की स्पिरिट को दर्शाएगा. हर मेडल में एफिल टावर का ओरिजनल लोहा लगा हुआ है. गोल्ड मेडल का वजन 529 ग्राम, सिल्वर मेडल का वजन 525 ग्राम और ब्रॉन्ज मेडल का वजन 455 ग्राम होगा.
नदी पर होगी ओपनिंग सेरेमनी
पेरिस ओलंपिक में ओपनिंग सेरेमनी भी काफी स्पेशल होने वाली है. इस बार की ओपनिंग सेरेमनी सबसे अलग होगी. 2024 पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी नदी पर होगी. यह ओपनिंग सेरेमनी सेरी नदी पर होगी, हजारों एथलीट्स नांव से नदी को पार करेंगे और एफिल टावर की तरफ जाएंगे. इससे पहले तक ओपनिंग सेरेमनी किसी विशाल मैदान या स्टेडियम में होती थी, लेकिन पहली बार ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन नदी पर होगा. वहीं 2024 पेरिस ओलंपिक का एंबलम भी काफी अलग है.