(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Paris Olympics 2024: पदक जीतने के बाद मेडल क्यों चबाते हैं खिलाड़ी? वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप
Why Athletes Bite Medals: आपने अक्सर देखा होगा कि एथलीट मेडल जीतने के बाद उसे दातों से चबाते हैं. लेकिन आपने कभी सोचा है कि खिलाड़ी ऐसा क्यों करते हैं? आइए जानते हैं.
Why Athletes Bite Medals After Wining: ओलंपिक 2024 पेरिस की मेज़बानी में होगा. ओलंपिक खेलों को लेकर फैंस के अंदर धीरे-धीरे उत्सुकता बढ़ती जा रही है. खेलों के महा कुंभ की शुरुआत 26 जुलाई से होगी. ओलंपिक के खेल 11 अगस्त तक चलेंगे. हर बार की तरह इस बार भी तमाम भारतीय खिलाड़ी खेलों के महा कुंभ में हिस्सा लेंगे. अगर आपने कभी ओलंपिक खेलों को देखा होगा तो आपने एक चीज़ पर ज़रूर गौर किया होगा कि मेडल जीतने के बाद खिलाड़ी उसे दातों से चबाते हैं. लेकिन ऐसा क्यों होता हैं? आइए जानते हैं.
सिर्फ ओलंपिक ही नहीं, एशियन गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स या फिर किसी और तरह के खेल हों, खिलाड़ी मेडल जीतने के बाद उसे दातों से चबाते हुए दिख जाते हैं. सबसे पहले तो आपको यह बता दें कि खिलाड़ियों का मेडल को दातों से चबाना कोई नियम नहीं है.
सोने की मुद्रा की गुणवत्ता ऐसे की जाती थी चेक
पहले सोने के सिक्के मुद्रा के रूप में इस्तेमाल किए जाते थे. सोना एक नरम धातु है और अक्सर पहले के व्यपारी सोने के सिक्कों को दातों से चबाकर उसकी गुणवत्ता चेक करते थे. हालांकि मौजूदा वक़्त में मेडल को दांत से काटने का मतलब उसकी गुणवत्ता चेक करना नहीं होता है.
ओलंपिक में 1912 से पहले शुद्ध सोने के मेडल दिए जाते थे. लेकिन फिर इसके बाद से अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी ने शुद्ध सोने के मेडल देना बंद कर दिए थे. 1912 से पहले माना जाता कि खिलाड़ी मेडल की गुणवत्ता जाचने के लिए उसे दातों से चबाते थे, लेकिन 1912 के बाद दूसरी धारणा मानी जाने लगी. जब शुद्ध सोने के मेडल दिए जाने बंद कर दिए गए तो माना जाने लगा का खिलाड़ी अपनी मेहनत और जोश को दिखाने के लिए मेडल को दातों से चबाते हैं.
ओलंपिक में ने भी बताई वजह
वहीं अगर ओलंपिक की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी की माने तो एथलीट फोटो खिंचवाने के लिए मेडल को दांत से दबाकर पोज़ देते हैं. फोटोग्राफर पोडियम पर खड़े एथलीट्स से मेडल को दांत से दबाकर पोज़ करने के लिए कहते हैं.
ये भी पढ़ें...
Paris Olympics 2024: 130 साल पहले स्विटजरलैंड में बना ओलंपिक का मुख्यालय, जानें कितना हुआ खर्च?