भारत में नीरज चोपड़ा को नहीं मिला, मगर पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने अरशद नदीम को दिया ये सम्मान
Arshad Nadeem: पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के लिए अरशद नदीम को एक ऐसा पुरस्कार दिया है, जो 2 ओलंपिक मेडल जीतने के लिए भारत ने नीरज चोपड़ा को अब तक नहीं दिया है.
Arshad Nadeem Pakistan Highest Civilian Award: पेरिस ओलंपिक्स 2024 को समाप्त हुए करीब 3 हफ्ते बीत चुके हैं, लेकिन पाकिस्तान को जेवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल दिलाने वाले अरशद नदीम को पुरस्कार मिलने अब तक बंद नहीं हुए हैं. अब उनका पाकिस्तान के राष्ट्रपति भवन में सम्मान किया गया, जहां इस ओलंपिक स्टार को हिलाल-ए-इमतियाज यानी पाकिस्तान का दूसरे नंबर का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार दिया गया है. 13 अगस्त के दिन प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अरशद को हिलाल-ए-इमतियाज दिए जाने की घोषणा की थी.
इस्लामाबाद में स्थित पाकिस्तान के राष्ट्रपति भवन में अवॉर्ड समारोह का आयोजन किया गया, जहां अरशद नदीम को देश के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने दूसरे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार दिया. याद दिला दें कि अरशद ने 92.97 मीटर दूर भाला फेंक कर ना केवल गोल्ड मेडल जीता बल्कि जेवलिन थ्रो में ओलंपिक रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर दिया था. इस जीत के साथ उन्होंने करीब 4 दशकों तक चले पाकिस्तान के गोल्ड मेडल जीतने के सूखे का भी अंत कर दिया था.
खूब सारे तोहफों की हुई है बौछार
बताते चलें की 8 अगस्त के दिन आई अरशद नदीम की ऐतिहासिक जीत के बाद उनपर तोहफों की बारिश होती रही है. यहां तक कि पीएम शहबाज शरीफ ने नदीम की गोल्ड मेडल जीत के जश्न में उनके लिए प्रधानमंत्री आवास पर डिनर का इंतजाम किया और इसके अलावा उन्हें पाकिस्तानी मुद्रा में 15 करोड़ रुपये का इनाम देने का भी एलान किया था.
2028 लॉस एंजेलिस ओलंपिक्स की तैयारियों के मद्देनजर प्रधानमंत्री ने इस्लामाबाद में स्थित जिन्नाह स्टेडियम के अंदर एक ट्रेनिंग सेंटर खोले जाने का भी एलान किया है, जिसे 'अरशद नदीम' का नाम दिया जाएगा. इसके अलावा नदीम की असली लॉटरी तो तब निकली जब पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने नदीम को पाकिस्तानी मुद्रा में नदीम को 10 करोड़ रुपये और एक होंडा सिविक कार तोहफे में दी थी.
यह भी पढ़ें:
कैसे सुलझी रोहित-हार्दिक की लड़ाई? विराट और द्रविड़ का अहम रोल; जानें कैसे सब हुआ ठीक