Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक में गूंजा विराट कोहली का नाम, वीडियो देख आप भी महसूस करेंगे गर्व!
Virat Kohli: पेरिस पैरालंपिक में विराट कोहली का नाम गूंजता हुआ सुनाई दिया. बैडमिंटन के मुकाबले के दौरान विराट कोहली को लेकर बात की गई.
Paris Paralympics 2024 Virat Kohli: इन दिनों पेरिस पैरालंपिक खेल हो रहे हैं, जिसमें भारतीय एथलीट्स की तरफ से शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. इसी बीच वहां भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम गूंजता हुआ सुनाई दिया. पेरिस पैरालंपिक में किंग कोहली का नाम गूंजने की वीडियो सोशल मीडया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस वीडियो को देखकर आपको भी गर्व महसूस होगा.
दरअसल भारतीय बैडमिंटन स्टार नितेश कुमार अपना हीरो विराट कोहली को मानते हैं. इसी के बारे में कॉमेंटेटर बात कर रहे थे. नितिश के मैच के दौरान कॉमेंटेटर ने कहा कि विराट कोहली को भारत में ज्यादातर लोग स्पोर्टिंग हीरो के रूप में देखते हैं.
कॉमेंटेटर ने कहा, "उन्होंने (नितेश कुमार) बताया कि उनके हीरो विराट कोहली हैं. शानदार भारतीय क्रिकेटर, जिन्होंने पहले टीम की कप्तानी भी की. मुझे लगता है कि भारत में ज्यादातर लोग विराट कोहली को स्पोर्टिंग हीरो के रूप में देखते हैं."
English commentator during the Badminton match at the Paralympics:
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 3, 2024
"His hero is Virat Kohli. The great Indian cricketer, most people in India have Kohli as a sporting hero". 🐐pic.twitter.com/TwAWrLIwH2
नितेश कुमार ने जीता गोल्ड
बता दें कि नितेश कुमार ने बैडमिंटन के मेंस सिंगल एसएल3 के इवेंट में गोल्ड मेडल जीता. फाइनल मैच में नितेश ने ग्रेट ब्रिटेन के डेनियल बेथेल को 21-14, 18-21, 23-21 के हराया था. मुकाबला काफी दिलचस्प रहा था. मुकाबले के पहले राउंड में नितेश ने जीत दर्ज की. फिर उन्होंने दूसरा राउंड गंवा दिया था, जिसके बाद तीसरा राउंड खेला गया था. नितेश ने तीसरे राउंड बाजी मारकर गोल्ड अपने नाम कर लिया था.
अब तक पेरिस पैरालंपिक में कैसा रहा भारत का प्रदर्शन?
पेरिस पैरालंपिक में अब तक गुजर चुके पांच दिनों में भारतीय एथलीट्स की तरफ से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है. 5 दिन पूरे हो जाने तक भारत के खाते में कुल 15 मेडल आ चुके हैं. मेडल टैली में भारत 15वें पायदान पर मौजूद है. इससे पहले टोक्यो पैरालंपिक में भारत के खाते में 19 मेडल आए थे. इस बार 19 मेडल का आंकड़ा पार होना लगभग कंफर्म दिख रहा है.
ये भी पढ़ें...
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने पर क्या है BCCI का स्टैंड? अंदर के आदमी ने खोल दिया राज