Paralympics 2024 Day 3 Live: भारत के हिस्से में आया एक और मेडल, रुबीना ने शूटिंग में दिलाया ब्रॉन्ज
Paris Paralympics 2024 Day 3 Live: पेरिस पैरालंपिक के तीसरा दिन भारत के लिए अच्छा रहा है. शूटर रुबीना फ्रांसिस ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है.
LIVE
Background
Paris Paralympics 2024 Day 3 Schedule 31 August: 2024 पेरिस पैरालंपिक में शुक्रवार का दिन भारत के लिए शानदार रहा. शुक्रवार को 10 मीटर महिला एयर पिस्टल इवेंट में अवनि लेखरा ने गोल्ड मेडल जीता. इसी इवेंट में मोना अग्रवाल ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. फिर ट्रैक एंड फील्ड इवेंट में प्रीति पाल ने ब्रॉन्ज अपने नाम किया. अंत में मनीष नरवाल भी ब्रॉन्ज मेडल जीते. अब आज यानी शनिवार को देश को चार मेडल और मिल सकते हैं.
आज भारत की मेडल टैली और इजाफा हो सकता है. तीसरे दिन भारत के खाते में कुल 04 मेडल आने की उम्मीद है. दूसरे दिन भारत ने पैरा शूटिंग और एथलेटिक्स में मेडल जीते थे. वहीं आज पैरा शूटिंग सहित पैरा साइकलिंग में भी गोल्ड आने की उम्मीद है.
हालांकि मेडल लाने के लिए भारतीय एथलीट्स को मेडल राउंड के लिए क्वालिफाई करना पड़ेगा. अब देखना दिलचस्प होगा कि आज भारत के खाते में कितने मेडल आते हैं.
बता दें कि अवनी लेखरा लगातार दूसरा गोल्ड जीतने में कामयाब रहीं. उन्होंने इससे पहले टोक्यो पैरालंपिक में गोल्ड जीता था. पेरिस में अवनी ने 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 इवेंट में गोल्ड मेडल जीता. इसी इवेंट में मोना अग्रवाल ने ब्रॉन्ज मेडल जीता. बाकी मनीष नरवाल ने मेंस 10 मीटर एयर पिस्टल (एसएच 1) इवेंट में सिल्वर मेडल अपने नाम किया और प्रीति पाल ने महिलाओं की T35 कैटेगिरी की 100 मीटर रेस में ब्रॉन्ज पर कब्जा जमाया.
पेरिस पैरालंपिक में 31 अगस्त को भारत का शेड्यूल
पैरा बैडमिंटन
वुमेंस सिंगल एसएल3 ग्रुप प्ले स्टेज- दोपहर 12 बजे
मेंस सिंगल एसएल3 ग्रुप प्ले स्टेज- दोपहर 1:20 बजे
मेंस सिंगल एसएल4 ग्रुप प्ले स्टेज- दोपहर 2:40 बजे
मेंस सिंगल एसएत4 ग्रुप प्ले स्टेज- दोपहर 3:20 बजे
महिला एकल SU5 ग्रुप प्ले स्टेज- 4 बजे
शूटिंग
मेंस 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 (क्वालीफिकेशन)- स्वरूप महावीर उन्हालकर - दोपहर 01:00 बजे
वुमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 (क्वालीफिकेशन)- रूबीना फ्रांसिस - दोपहर 03.30 बजे
ट्रैक साइकिलिंग
वुमेंस 500 मीटर टाइम ट्रायल सी1-3 (क्वालीफिकेशन)- ज्योति गडेरिया - दोपहर 01.30 बजे
मेंस 1,000 मीटर टाइम ट्रायल सी1-3 (क्वालीफिकेशन)- अरशद शेख - दोपहर 01.49 बजे
नौकायन
मिक्स्ड पीआर3 डबल स्कल्स (रेपेचेज)- भारत (अनीता और नारायण कोंगनापल्ले) - दोपहर 03.00 बजे
तीरंदाजी
वुमेंस कंपाउंड (1/8 एलिमिनेशन 2)- सरिता देवी बनाम एलोनोरा सारती (इटली) - शाम 07.00 बजे
वुमेंस कंपाउंड (1/8 एलिमिनेशन 8)- सरिता देवी बनाम मारियाना ज़ुनिगा (चिली) - शाम 08.59 बजे
एथलेटिक्स
पुरुष भाला फेंक एफ57 (मेडल इवेंट)- प्रवीन कुमार - रात 10.30 बजे.
Paralympics 2024 Day 3 Live: सरिता के हाथ लगी निराशा
आर्चरी में भारत के हाथ निराशा लगी है. सरिता देवी को वीमेंस इंडीविजु्अल ओपन कंपाउंड इवेंट के क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है. इस मुकाबले में तुर्की की क्यूरो ने जीत दर्ज की.
Paralympics 2024 Day 3 Live: महज 1 पॉइंट से चूकीं शीतल
भारत की आर्चर शीतल देवी महज 1 पॉइंट से चूक गईं. शीतल के नॉकआउट होने के बाद भारतीय फैंस का दिल टूट गया.
Paralympics 2024 Day 3 Live: भारतीय आर्चर शीतल देवी के मुकाबले का आगाज
इंडियन आर्चर शीतल देवी के मुकाबले का आगाज हो चुका है. उन्होंने तीन राउंड के बाद 82 पॉइंट्स हासिल किए हैं. अभी दो राउंड और बाकी हैं.
Paralympics 2024 Day 3 Live: भारत को मिला एक और मेडल, रुबीना ने जीता ब्रॉन्ज
भारत को पैरालंपिक में एक और मेडल मिल गया है. रुबीना फ्रांसिस ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है. रुबीना ने वीमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल में कांसा जीता है. इस इवेंट में ईरान की सारेह जवनमार्दी ने गोल्ड मेडल जीता है. जबकि तुर्की की ओजगन ने सिल्वर अपने नाम किया है.
Paralympics 2024 Day 3 Live: भारत का बैडमिंटन में एक मेडल पक्का
भारत का बैडमिंटन में एक मेडल पक्का हो गया है. सुकांत काम ने थाईलैंड के सिरपोंग को 21-12, 21-12 से रा दिया है. वे सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं. सुकांत के साथ-साथ सुहास भी क्वालीफाई कर चुके हैं.