Paris Paralympics 2024 Day 8: भारत ने जीता 25वां मेडल, जूडो में विश्व नंबर-1 कपिल परमार ने किया कमाल
Paris Paralympics 2024 Day 8 Highlights: भारत के खाते में अब तक 24 मेडल आ चुके हैं. अब आठवें दिन भारतीय एथलीट्स से 8 मेडल की उम्मीद की जा रही है.
LIVE
![Paris Paralympics 2024 Day 8: भारत ने जीता 25वां मेडल, जूडो में विश्व नंबर-1 कपिल परमार ने किया कमाल Paris Paralympics 2024 Day 8: भारत ने जीता 25वां मेडल, जूडो में विश्व नंबर-1 कपिल परमार ने किया कमाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/05/89ad41de1e0e7754dcebad201a4490851725515085145582_original.jpg)
Background
Paris Paralympics 2024 Day 8 Live: कपिल परमार ने जीता ब्रॉन्ज
कपिल परमार ने पुरुषों की जे1 60 किग्रा प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है. यह पेरिस पैरालंपिक्स 2024 में भारत द्वारा जीता गया 25वां मेडल है.
Paris Paralympics 2024 Day 8 Live: भारत की सिमरन ने फाइनल में बनाई जगह
भारत की सिमरन शर्मा ने वीमेंस 100 मीटर टी12 के फाइनल में जगह बना ली है. उन्होंने 12.33 सेकेंड का समय लिया. जर्मनी की कार्टिन मुलेर रोटगर्ड टॉप पर रहीं. उन्होंने 12.26 सेकेंड का समय लिया.
Paris Paralympics 2024 Day 8 Live: भारतीय आर्चरी टीम ने क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह
भारत की मिक्स्ड टीम ने आर्चरी के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. हरविंदर सिंह और पूजा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को हराया है. भारत ने इस मुकाबले में 5-4 से जीत दर्ज की.
Paris Paralympics 2024 Day 8 Live: कपिल परमार ने मेंस जूडो की जीता मैच
जूडो मेंस 60 किलोग्राम जे1 में भारत के कपिल परमार ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में वेनेज़ुएला के मार्कोस डेनिस ब्लैंको को 10-0 से हरा दिया.
Paris Paralympics 2024 Day 8 Live: जूडो में भारत के हाथ लगी निराशा
जूडो के वुमेंस 48 किलोग्राम भारवर्ग में भारत को हार का सामना करना पड़ा. भारत की कोकिला ने कजाखस्तान की अकमरल नौतबेक के सामने क्वार्टर फाइनल मुकाबला 10-0 से गंवा दिया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/c2a1defcd57486ffa5a58595bc83dca3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)