(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Paris Paralympics Opening Ceremony: भारतीय दल ने लूटी महफिल, नाचते और मस्ती करते दिखे भारत के एथलीट
Paris Paralympics Opening Ceremony: 2024 पैरालंपिक्स में भारत के कुल 84 एथलीट भाग ले रहे होंगे. ओपेनिंग सेरेमनी से जुड़े सभी लाइव अपडेट आप यहां जान सकते हैं.
LIVE
Background
Paris Paralympics 2024 Opening Ceremony Highlights: पेरिस ओलंपिक्स 2024 के समापन के करीब तीन सप्ताह बाद ही पैरालंपिक खेल शुरू हो रहे हैं. इन खेलों का आयोजन पेरिस में होगा, जिसमें दुनिया के 170 देशों के 4,000 से भी अधिक एथलीट भाग लेने आ रहे हैं. भारत में ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत रात 11:30 बजे से होगी.
ओलंपिक्स 2024 का उदघाटन समारोह सीन नदी पर किया गया था, जहां एथलीट परेड के दौरान सभी देशों के खिलाड़ी नावों में सवार होकर आए थे. मगर पैरालंपिक खेलों की ओपनिंग सेरेमनी 'प्लेस डे ला कोनकोर्डे' स्टेडियम के बाहर होगी और एथलीट चलकर चैम्पस एलिसीस नाम की जगह तक जाएंगे. यहीं से पैरालंपिक खेलों के आरंभ का एलान किया जाएगा. 'प्लेस डे ला कोनकोर्डे' और 'चैम्पस एलिसीस' ये दोनों जगह पेरिस में टूरिजम के लिए खासी लोकप्रिय रही हैं.
भारत में ओपनिंग सेरेमनी को रात 11:30 बजे से स्पोर्ट्स18 नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है. इसके अलावा जियो सिनेमा एप और वेबसाइट पर समारोह की लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध होगी. भारतीय दल में इस बार कुल 84 एथलीट शामिल होंगे, जो पदक तालिका में पिछले सभी रिकॉर्ड्स को ध्वस्त करने के इरादे से पेरिस पहुंचे हैं. टोक्यो पैरालंपिक्स में जेवलिन थ्रो प्रतियोगिता के गोल्ड मेडल विजेता सुमित अंतिल और 2022 पैरा एशियाई खेलों में सिल्वर मेडल विजेता रहीं शॉट पुट एथलीट भाग्यश्री जाधव भारत के ध्वजवाहक होने का भार संभालेंगे.
हालांकि पैरालंपिक्स के लिए किसी शो या कॉन्सर्ट या फिर बड़े सितारों के आने की जानकारी उजागर नहीं की गई है. मगर इस ओपनिंग सेरेमनी के डायरेक्टर थॉमस जॉली ने आश्वासन दिया है कि इस बार उदघाटन समारोह पहले से बहुत अलग और रोमांच भरा रहने वाला है. थॉमस ने ही पुष्टि करते हुए बताया था कि जिस तरह ओलंपिक्स का उदघाटन समारोह किसी स्टेडियम में नहीं करवाया गया था, उसी तरह पैरालंपिक्स की ओपनिंग सेरेमनी भी स्टेडियम से बाहर करवाई जाएगी.
Pars Paralympics Opening Ceremony Live: भारतीय दल ने बांधा समां
ओपनिंग सेरेमनी में भारतीय दल के एथलीट नाचते और मस्ती भरे अंदाज में दिखे. सुमित अंतिल और भाग्यश्री जाधव सबसे आगे ध्वजवाहक के रूप में दिखे.
🚨Indian Contingent at Paris Paralympics 2024#Paralympic2024 pic.twitter.com/aL7HPz1I9Z
— Multisport India (@Subhajit_Sen19) August 28, 2024
Paris Olympics Opening Ceremony Live: हवाई शो ने लूटी महफिल
पैरालंपिक खेलों के उदघाटन समारोह में हवाई जहाजों के शो ने महफिल लूटी. कुल 7 हवाई जहाजों ने एकसाथ उड़ान भरते हुए आसमान में फ्रांस का झंडा बनाया.
💙🤍❤️#Paralympics pic.twitter.com/NI3X4c0P09
— Paralympic Games (@Paralympics) August 28, 2024
Paris Paralympics Opening Ceremony Live: पैरालंपिक्स में भारत का इतिहास
भारत अब तक कुल 13 बार पैरालंपिक खेलों का हिस्सा बना है. करीब पांच दशकों में भारत ने आज तक कुल 31 मेडल जीते हैं. इनमें 9 गोल्ड, 12 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं.
Paris Paralympics Opening Ceremony Live: एथलीट परेड शुरू हुई
पेरिस पैरालंपिक्स 2024 के उदघाटन समारोह में एथलीटों की परेड शुरू हो चुकी है. कुछ ही देर में भारत का 100 से अधिक एथलीटों और सपोर्ट स्टाफ का दल हाथ में तिरंगा लहराता नजर आएगा.
Paris Paralympics Opening Ceremony Live: पिछली बार भारत लाया था 19 मेडल
भारत ने पिछली बार यानी टोक्यो पैरालंपिक्स में पांच गोल्ड समेत कुल 19 मेडल जीते थे.
84 athletes going to take part in Paralympics with Indian flag on their jersey. 🔥🇮🇳
— Rajav Yadav (@RajavYadav2) August 28, 2024
We had won 19 medals in last Paralympics.
We'll increase the the medal count for sure, all the best to all athletes. 👍🏻🇮🇳#IndiaAtParalympics #Paralympic2024 pic.twitter.com/0JVUAeZXCN