PM मोदी ने पहलवान विनेश फोगाट के परिवार से पूछा, "अपनी बेटियों को कौन सी चक्की का आटा खिलाते हैं" जानें क्या मिला जवाब
पीएम मोदी ने टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने जा रहे 15 भारतीय एथलीटों के साथ चर्चा कर उन्हें ओलंपिक के लिए शुभकामनाएं दीं. उन्होंने वीनेश फोगाट से चर्चा के दौरान यह सवाल पूछा.
![PM मोदी ने पहलवान विनेश फोगाट के परिवार से पूछा, PM Modi asked the family of wrestler Vinesh Phogat Which millet flour do you feed your daughters PM मोदी ने पहलवान विनेश फोगाट के परिवार से पूछा,](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/13/b11878d6dbd17885544495978f8eb226_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tokyo Olympic 2021: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने जा रहे कुछ एथलीटों के साथ चर्चा की. इस दौरान पीएम ने सभी खिलाड़ियों से कई सवाल पूछे. पीएम ने पहलवान विनेश फोगाट से बाचतीत के दौरान उनके परिवार से एक ऐसा सवाल पूछ लिया, जिसे सुनकर विनेश फोगाट और उनका परिवार हंसने लगा. चलिए जान लेते हैं कि पीएम मोदी ने क्या पूछा और विनेश के परिवार ने इस पर क्या जवाब दिया.
पीएम मोदी ने विनेश से पूछा यह सवाल
पीएम ने कहा कि फोगाट परिवार ने हमेशा खेलों में काफी योगदान दिया है, ऐसे में आपसे सभी को ज्यादा उम्मीदें हैं. इस पर विनेश फोगाट ने कहा कि, "हम चाहेंगे कि पूरा देश हमसे मेडल की उम्मीदें लगाए बैठा है, उनको हम निराश ना करें और देश के लिए हर दिन मेडल जीतें." पीएम मोदी ने कहा कि उम्मीद है कि आप देश के लिए इस बार मेडल जीतेंगी.
फोगाट परिवार से मोदी ने यह सवाल पूछा
पीेएम मोदी ने विनेश फोगाट के पिता से कहा कि, " आपके लिए मेरा सवाल थोड़ा हटकर है. जब कोई फीट और तंदुरुस्त होते हैं, तो देश में लोग कहते हैं कि कौन सी चक्की का आटा खाते हो. तो फोगाट फैमिली अपनी बेटियों को कौन सी चक्की का आटा खिलाती है. विनेश को आप कौन सा मंत्र देकर टोक्यो भेज रहे हैं?"
विनेश के पिता ने दिया यह जवाब
इस सवाल पर विनेश के पिता ने कहा कि, "हम अपने गांव और घर की चक्की का आटा खाते हैं. हम गाय और भैंस रखते हैं. हमने इसे दूध, दही और घी खिलाया है. पिछली बार मैंने विनेश से कहा था कि अगर तुम ओलंपिक में मेडल लेकर आओगी तो मैं तुम्हें एयरपोर्ट पर लेने आऊंगा. हालांकि चोट के कारण रियो ओलंपिक में वह हिस्सा नहीं ले पाई. इस बार उम्मीद है कि मेरी बेटी देश के लिए मेडल लेकर आएगी."
इस बार विनेश से मेडल की पूरी उम्मीद
विनेश फोगाट रियो ओलंपिक में चोट के कारण हिस्सा नहीं ले सकी थीं, लेकिन उसके बाद उन्होंने कई टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है. इस बार सभी को उम्मीद है कि वे देश के लिए मेडल जीतकर आएंगी. पीएम मोदी ने भी उम्मीद जताई कि विनेश इस बार बेहतर प्रदर्शन करेंगी. विनेश फोगाट के पिता ने उन्हें पहलवानी करना सिखाया था. उनके परिवार के कई लोग विश्व स्तर पर भारत का नाम रोशन कर चुके हैं.
यह भी पढ़ेंः PM मोदी ने टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने जा रहे 15 एथलीटों के साथ की चर्चा, बोले- 'जापान में जमकर खेलना'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)