Indian Hockey Team: पीएम मोदी ने पेरिस लगाया कॉल, हॉकी टीम के साथ खूब लगाए ठहाके; निराले अंदाज में दी बधाई
Indian Hockey Team wins Bronze Medal: भारतीय टीम के पेरिस ओलंपिक्स 2024 में ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर सभी खिलाड़ियों से पीएम मोदी ने खास बातचीत की है.
PM Modi Congratulates Indian Hockey Team: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ियों से फोन पर बात की और पूरी टीम को ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर बधाई दी है. बता दें कि भारत ने पेरिस ओलंपिक्स 2024 के ब्रॉन्ज मेडल मैच में स्पेन को 2-1 से हराकर ऐतिहासिक कारनामा कर दिखाया है. पीएम मोदी ने पीआर श्रीजेश (PR Sreejesh) से भी बात की और उन्हें एक सफल करियर के बाद रिटायरमेंट लेने पर बधाई भी दी. उन्होंने बधाई देते हुए कहा कि पूरी टीम की मेहनत एक बार फिर रंग लाई है. प्रधानमंत्री मोदी को विश्वास था कि यह टीम भारत के हॉकी में स्वर्णिम युग को वापस लेकर जरूर आएगी.
पीआर श्रीजेश से खास बात
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय टीम के गोलकीपर रहे पीआर श्रीजेश से भी खास बात की. उन्होंने यह आग्रह भी किया कि श्रीजेश चाहे रिटायरमेंट ले चुके हैं, लेकिन उन्हें आगे के लिए नई टीम इंडिया तैयार करनी होगी. उन्होंने इसके लिए भी टीम इंडिया को बधाई दी कि कैसे यह टीम 10 खिलाड़ियों के साथ ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ जीत दर्ज करने में सफल रही थी. पीएम मोदी ने कहा कि उस ऐतिहासिक जीत को भारत का हर एक बच्चा याद रखेगा.
ऐतिहासिक जीत पर जताया गर्व
उन्होंने माना कि सेमीफाइनल में जर्मनी के खिलाफ हार के बाद भारतीय टीम का मनोबल गिर गया होगा. मगर पीएम मोदी ने टीम इंडिया की तारीफ करते हुए कहा कि महज 24 घंटे में सेमीफाइनल की हार को भुलाकर ब्रॉन्ज मेडल जीतना अपने आप में खास उपलब्धि है. पूरे देश को इस जीत पर गर्व है और नरेंद्र मोदी ने भारतीय हॉकी टीम को मेडल जीतने पर बधाई दी.
उन्होंने सभी खिलाड़ियों की तबीयत के बारे में भी पूछा कि कोई खिलाड़ी चोटिल तो नहीं हुआ है, लेकिन पीआर श्रीजेश ने आश्वासन दिया कि पूरी टीम इस ऐतिहासिक जीत के बाद खुश है. वहीं कॉल खत्म होने के समय सभी खिलाड़ियों ने 'भारत माता की जय' के नारे लगाए.
#WATCH | PM Narendra Modi spoke to the Indian Hockey team and congratulated them on the #Bronze medal victory. #OlympicGames #Paris2024 pic.twitter.com/OuuaEHVj0y
— ANI (@ANI) August 8, 2024
यह भी पढ़ें: