Paralympics 2024: मनीष नरवाल ने सिल्वर मेडल जीतकर PM मोदी को किया प्रभावित, प्रधानमंत्री ने जमकर की तारीफ
Manish Narwal Silver Medal Paralympics 2024: मनीष नरवाल ने पेरिस पैरालंपिक्स 2024 में भारत को सिल्वर मेडल दिलाया है. उन्होंने शूटिंग में मेडल जीतकर इतिहास रचा है.
Narendra Modi Congratulates Manish Narwal Silver Medal: पेरिस पैरालंपिक्स 2024 में मनीष नरवाल ने भारत को चौथा मेडल दिलाया है. उन्होंने शूटिंग की 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीता है. अब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें मेडल जीतने पर बधाई दी है. PM मोदी ने सोशल मीडिया मे माध्यम से बधाई देते हुए लिखा कि दृढ़ता, ध्यान और सटीकता आपको सफलता की ओर ले जाती है.
X पर पीएम मोदी ने पैरालंपिक में मेडल जीतने पर मनीष नरवाल को बधाई देते हुए लिखा, "मनीष नरवाल ने शानदार उपलब्धि प्राप्त की है. उन्होंने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीता है. उनकी सटीकता, दृढ़ता और ध्यान करने की क्षमता उन्हें एक बार फिर सफलता तक खींच ले गई है."
A splendid achievement by Manish Narwal, as he wins the Silver in the P1 Men's 10m Air Pistol SH1 event. His precision, focus and dedication have once again brought glory. #Cheer4Bharat
— Narendra Modi (@narendramodi) August 30, 2024
पिछली बार जीता था गोल्ड
मनीष नरवाल ने पिछली बार यानी टोक्यो पैरालंपिक्स में गोल्ड मेडल जीता था, लेकिन वह 50 मीटर एयर पिस्टल SH1 कैटेगरी में आया था. मगर इस बार उन्होंने 10 मीटर पिस्टल प्रतियोगिता में मेडल जीता है. यह भी बताते चलें कि मनीष नरवाल भी अब एकल स्पर्धाओं में 2 अलग-अलग पैरालंपिक मेडल जीतने वाले भारतीय एथलीटों की सूची में शामिल हो गए हैं.
मेडल टैली का हाल
30 अगस्त को भारत के एथलीट कई मेडल जीत चुके हैं. सबसे पहले महिला शूटर अवनी लेखरा और मोना अगरवाल ने शूटिंग में क्रमशः गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल जीता है. उनके कुछ देर बाद ही महिलाओं की 100 मीटर रेस में प्रीति पाल ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रचा था. अब मनीष नरवाल ने भारत को चौथा मेडल दिलाया है. इसी के साथ भारत ने अब पैरालंपिक्स 2024 में एक गोल्ड, एक सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मेडल समेत चार मेडल जीत लिए हैं. फिलहाल मेडल टैली में भारत 10वें स्थान पर है.
यह भी पढ़ें: