Paris Olympics 2024: नीरज चोपड़ा-मनु भाकर के फैन हुए PM मोदी, पेरिस ओलंपिक्स में ऐतिहासिक कारनामे को सराहा
PM Modi Meets Indian Olympic Athletes: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओलंपिक एथलीटों के साथ मीटिंग के दौरान जानें मनु भाकर और नीरज चोपड़ा के लिए क्या कहा?
PM Modi Praises Manu Bhaker and Neeraj Chopra: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में पेरिस ओलंपिक्स में गए पूरे भारतीय दल से मुलाकात की. पीएम मोदी ने सभी एथलीटों को संबोधित किया और सबकी खूब तारीफ भी की. इस बीच नीरज चोपड़ा और मनु भाकर को लेकर भी प्रधानमंत्री ने प्रेरणदायाक शब्द कहे. उन्होंने बताया कि कैसे पेरिस ओलंपिक्स 2024 में नीरज और मनु इतिहास रच कर आए हैं.
नीरज चोपड़ा और मनु भाकर के फैन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मनु भाकर आजाद भारत की ऐसी पहली एथलीट बन गई हैं, जिन्होंने एक ही ओलंपिक्स में 2 मेडल जीते हैं. प्रधानमंत्री ने बताया कि ओलंपिक के सवा सौ साल के इतिहास में अब तक ऐसा कभी नहीं हुआ था. मनु ने पेरिस ओलंपिक्स की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीता. उसके बाद 10 मीटर एयर पिस्टल टीम स्पर्धा में सरबजोत सिंह के साथ मिलकर भी ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया.
दूसरी ओर पीएम मोदी ने नीरज चोपड़ा की तारीफ भी की है. पीएम ने बताया कि नीरज भारत के ऐसे पहले एथलीट बन गए हैं, जिन्होंने एकल स्पर्धाओं में अलग-अलग ओलंपिक्स में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीता हो. याद दिला दें कि भारत के जेवलिन थ्रो स्टार नीरज ने 2020 टोक्यो ओलंपिक्स में गोल्ड मेडल जीता था. हालांकि पेरिस ओलंपिक्स में वो अपनी सफलता को दोहरा नहीं पाए, लेकिन 89.45 मीटर दूर भाला फेंक कर सिल्वर मेडल जीतने में सफल रहे.
हॉकी टीम और श्रीजेश को भी सराहा
पीएम मोदी ने इसके अलावा भारतीय हॉकी टीम की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने इस तथ्य से सबको वाकिफ कराया कि 1972 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब हमारी हॉकी टीम ने लगातार 2 ओलंपिक्स में मेडल जीता है. भारत ने हॉकी टीम में टोक्यो और अब पेरिस ओलंपिक्स में भी ब्रॉन्ज मेडल जीतकर देश का मान बढ़ाया है. प्रधानमंत्री ने पीआर श्रीजेश के हॉकी में योगदान को सराहा और उनसे आग्रह किया कि वे आने वाले युवाओं से अपना अनुभव जरूर साझा करें.
यह भी पढ़ें: