Paralympics 2024: पैरालंपिक्स में भारतीय एथलीट तोड़ेंगे सभी रिकॉर्ड? PM मोदी ने ऐसे बढ़ाया सभी एथलीटों का मनोबल
India at Paralympics 2024 Paris: भारत का पैरालंपिक्स 2024 में अभियान 29 अगस्त को शुरू होगा. उससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी एथलीटों को खास संदेश भेजा है.
Narendra Modi Best Wishes Indian Paralympic Athletes: पैरालंपिक खेलों से अगले दिन यानी 29 अगस्त को पैरालंपिक खेलों में भारतीय एथलीट एक्शन में दिखाई देंगे. वहीं अब पैरालंपिक्स 2024 का उदघाटन समारोह शुरू होने से कुछ देर पहले ही भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे भारतीय दल को शुभकामनाएं भेजी हैं. पीएम मोदी (PM Modi) ने सोशल मीडिया के माध्यम से भारत के सभी पैरा एथलीटों को देश का गौरव बताया है.
पीएम मोदी ने X पर सभी भारतीय एथलीटों पर गर्व जताते हुए लिखा, "140 करोड़ भारतवासी पेरिस पैरालंपिक्स में भाग लेने जा रहे पूरे भारतीय दल को शुभकामनाएं भेजते हैं. प्रत्येक एथलीट के अंदर दृढ़ता और प्रतिबद्धता पूरे देश के लिए प्रेरणास्वरूप है. देश के सभी लोग उनकी सफलता की कामना कर रहे हैं." इससे पहले याद दिला दें कि पीएम मोदी ने ओलंपिक्स 2024 में भाग लेने गए सभी एथलीटों से मुलाकात की थी और सभी मेडल जीतने वाले एथलीटों का हाल भी जाना था.
140 crore Indians wish our contingent at the Paris #Paralympics 2024 the very best.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 28, 2024
The courage and determination of every athlete are a source of inspiration for the entire nation.
Everyone is rooting for their success. #Cheer4Bharat
भारत कितने एथलीट भेज रहा है?
भारत ने पिछली बार यानी टोक्यो पैरालंपिक्स के लिए कुल 54 एथलीट भेजे थे, जिन्होंने कुल 9 खेलों में भाग लिया था. वहीं इस बार भारतीय दल में कुल 84 एथलीट शामिल हैं, जो कुल 12 खेलों में मेडल के लिए दावेदारी पेश कर रहे होंगे. पिछली बार भारत ने 19 मेडल जीतकर पैरालंपिक्स के इतिहास में अपना सबसे बढ़िया प्रदर्शन किया था और इस बार उस रिकॉर्ड को तोड़े जाने की उम्मीद की जा रही है.
उदघाटन समारोह में भारत के पैरा जेवलिन थ्रो स्टार सुमित अंतिल और शॉट पुट एथलीट भाग्यश्रीजाधव ध्वजवाहक के तौर पर नजर आएंगे. सुमित पिछली बार पुरुषों की एफ64 कैटेगरी जेवलिन थ्रो प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल विजेता रहे थे. वहीं भाग्यश्री 2022 एशियाई पैरा खेलों में सिल्वर मेडल विजेता रह चुकी हैं.
यह भी पढ़ें:
Paralympics 2024: शुरू हो रहे हैं पैरालंपिक खेल, रोहित शर्मा ने बढ़ाया हौसला; बोले - तुम दुनिया पर...