Paris Olympics 2024: प्रकाश पादुकोण ने मेरा फोन तक छीन लिया... लक्ष्य सेन ने पीएम मोदी से की 'शिकायत'
Lakshya Sen: लक्ष्य सेन ने कहा कि कोच प्रकाश पादुकोण ने पेरिस ओलंपिक के दौरान मेरा फोन तक ले लिया, क्योंकि वह चाहते थे कि मेरा पूरा फोकस गेम पर रहे.
Lakshya Sen To PM Modi: पेरिस ओलंपिक में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन मेडल जीतने में नाकाम रहे. दरअसल, भारत को लक्ष्य सेन से मेडल की उम्मीद थी, लेकिन निराशा हाथ लगी. बहरहाल, पेरिस ओलंपिक के बाद लक्ष्य सेन समेत अन्य एथलीट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिले. इस दौरान एथलीटों ने पीएम मोदी से अपना अनुभव साझा किया. लक्ष्य सेन ने कहा कि कोच प्रकाश पादुकोण ने पेरिस ओलंपिक के दौरान मेरा फोन तक ले लिया, क्योंकि वह चाहते थे कि मेरा पूरा फोकस गेम पर रहे. वह नहीं चाहते थे कि सोशल मीडिया पर जो कुछ चल रहा है उसके वजह से मेरा फोकस भटके.
लक्ष्य सेन ने कहा कि प्रकाश पादुकोण सर मेरा फोन ले लेते थे. हालांकि, वह मैच खत्म होने के बाद फोन दे देते थे. इस बात में कोई दो राय नहीं कि उन्होंने मेरा काफी सपोर्ट किया. मैं कहना चाहूंगा कि पेरिस ओलंपिक मेरे लिए काफी बढ़िया अनुभव रहा, सीखने को काफी कुछ मिला. हालांकि, यह थोड़ा दिल तोड़ने वाला भी था, क्योंकि मेडल के काफी पास पहुंचकर मेडल जीतने में नाकाम रहा. लेकिन अगली बार मैं अपना सौ फीसदी दूंगा, अपनी खामियों पर काम करूंगा.
पेरिस ओलंपिक में लक्ष्य सेन मेडल नहीं जीत सके, लेकिन अपने खेल से फैंस का दिल जरूर जीता. लक्ष्य सेन को सेमीफाइनल में वर्ल्ड नंबर-1 खिलाड़ी विक्टर एल्क्सन ने हराया. इस तरह पेरिस ओलंपिक में लक्ष्य सेन का मेडल जीतने का सपना टूट गया. लक्ष्य सेन के सेमीफाइनल में हारने के बाद कोच प्रकाश पादुकोण काफी निराश दिखे. इसके बाद उन्होंने कहा कि एथलीटों को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए. बहरहाल, पेरिस ओलंपिक से आने के बाद पीएम मोदी से एथलीटों ने मुलाकात की. इस दौरान मनु भाकर, अमन सहरावत, पीआर श्रीजेश और लक्ष्य सेन जैसे एथलीटों ने अपना अनुभव साझा किया.
ये भी पढ़ें-