Paris Olympics 2024: ओलंपिक में पदकों की हैट्रिक से चूकीं पीवी सिंधु, बोलीं- और आज मैं हार गई
Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 का छठा दिन भारतीयों और पीवी सिंधु के लिए काफी निराशाजनक रहा. बैडमिंटन में महिला एकल के राउंड ऑफ 16 में पीवी सिंधु को हार का सामना करना पड़ा.
![Paris Olympics 2024: ओलंपिक में पदकों की हैट्रिक से चूकीं पीवी सिंधु, बोलीं- और आज मैं हार गई PV Sindhu Paris Olympics 2024 Journey Ends at Round of 16 lost to He Bingjiao Paris Olympics 2024: ओलंपिक में पदकों की हैट्रिक से चूकीं पीवी सिंधु, बोलीं- और आज मैं हार गई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/02/f5bc22e6a60546dc09942c94a39b0bc31722564068719854_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PV Sindhu Olympics 2024 Journey Ends At Round of 16: पेरिस ओलंपिक 2024 के छठे दिन की शुरुआत जहां भारत के लिए गर्व की बात रही, वहीं दिन का अंत भी निराशाजनक रहा. ओलंपिक 2024 के छठे दिन एक ओर जहां शूटर स्वप्निल कुसाले ने भारत को तीसरा पदक दिलाया, वहीं दूसरी ओर देश की स्टार शटलर पीवी सिंधु ओलंपिक में पदकों की हैट्रिक से चूक गईं और उनका पेरिस ओलंपिक 2024 का सफर खत्म हो गया.
ओलंपिक में पदकों की हैट्रिक से चूकीं पीवी सिंधु
भारत के बैडमिंटन जगत को एक और झटका लगा है. देश की स्टार शटलर पीवी सिंधु का पेरिस ओलंपिक 2024 का सफर राउंड ऑफ 16 में ही खत्म हो गया. सिंधु को चीन की छठी सीड ही बिंगजियाओ ने सीधे सेटों में 21-19, 21-14 से हरा दिया. ये पहला ओलंपिक है जहां सिंधु पदक जीते बिना ही बाहर हो गई हैं. इससे पहले उन्होंने रियो 2016 में सिल्वर और टोक्यो 2020 में ब्रॉन्ज मेडल जीता था.
गेम में वापसी नहीं कर सकीं पीवी सिंधु
पीवी सिंधु ने पहले सेट की शुरुआत अच्छी की, लेकिन जल्दी ही बिंगजियाओ ने बढ़त बना ली. सिंधु ने 12-12 और फिर 19-19 की बराबरी की, लेकिन अंत में बिंगजियाओ ने पहला सेट 21-19 से अपने नाम कर लिया. दूसरे सेट में भी सिंधु ने वापसी की कोशिश की, लेकिन जियाओ का दबदबा रहा और उन्होंने सेट 21-14 से जीत लिया.
हार के बाद पीवी सिंधु ने कही बड़ी बात
पीवी सिंधु ने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की लेकिन ही बिंगजियाओ का हमला बहुत जोरदार था. आखिरकार सिंधु को हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद सिंधु काफी निराश दिखीं. उन्होंने कहा कि वह अपनी गलतियों पर काबू नहीं रख पाईं, खासकर दूसरे सेट में.
पीवी सिंधु ने कहा- "यह निराशाजनक है... एक जीतेगा और एक हारेगा, और आज मैं हार गई..," इसके बाद उन्होंने कहा- "मुझे अपनी गलतियों पर नियंत्रण रखना चाहिए था... खासकर दूसरे गेम में मुझे यही महसूस हुआ... यह दुखद है कि मैं इसे जीत में नहीं बदल सकी, पहले गेम में एक समय स्कोर 19-19 था."
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)