(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
टोक्यो ओलंपिक की ब्रॉन्ज मेडल विजेता PV Sindhu का दिल्ली एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत, जानें क्या बोलीं सिंधु
पीवी सिंधु ओलंपिक में लगातार दो बार मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी हैं. उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीता.
PV Sindhu Grand Welcome: टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रचने वाली बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु का मंगलवार को स्वदेश वापस लौटने पर जोरदार स्वागत किया गया. मौजूदा विश्व चैंपियन सिंधु ने पांच साल पहले रियो ओलंपिक में भी सिल्वर मेडल जीतकर देश का गौरव बढ़ाया था.
टोक्यो से जब सिंधु दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल पर पहुंचीं, तो हवाई अड्डे के कर्मचारियों ने ताली बजाकर उनका स्वागत किया. वह बाहर आईं तो सुरक्षाकर्मियों से घिरी हुई थीं और चेहरे पर मास्क लगाया था. भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) के महासचिव अजय सिंघानिया और भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के अधिकारियों ने इस स्टार भारतीय शटलर का स्वागत किया. सिंधु और उनके कोरियाई कोच पार्क ताए-संग को भी सिंघानिया ने हवाई अड्डे पर सम्मानित किया.
क्या बोलीं सिंधु
पीवी सिंधु ने इस दौरान कहा, ‘‘मैं बहुत खुश और उत्साहित हूं, निश्चित रूप से सभी ने मुझे बधाई दी है. मुझे समर्थन और प्रोत्साहित करने के लिए मैं बीएआई और सभी के प्रति आभार प्रकट करती हूं. यह एक रोमांचक दिन और खुशी का क्षण है.’’
टोक्यो ओलंपिक में रचा था इतिहास
रविवार को कांस्य पदक जीतकर सिंधु दो ओलंपिक पदक जीतने वाली देश की दूसरी भारतीय और पहली महिला खिलाड़ी बनी थीं. हैदराबाद की इस 26 वर्षीय खिलाड़ी ने कांस्य पदक के प्ले-ऑफ में चीन की ही बिंग जिओ को हराया था. हालांकिु वे सेमीफाइनल में हार गई थीं, जिससे स्वर्ण पदक जीतने का सपना टूट गया था.
इनामों की हुई बारिश
सिंधु के इस जीत के बाद उनपर इनामों की बारिश भी शुरू हो गई है. दरअसल भारतीय ओलंपिक संघ ने पहले ही यह ऐलान किया था कि ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले को 75 लाख, रजत पदक वाले को 40 लाख और कांस्य पदक जीतने वाले को 25 लाख रुपये इनाम स्वरूप देगा. आंध्र प्रदेश सरकार ने सिंधु को 30 लाख रुपये की इनामी राशि देने की घोषणा की है. इसके अलावा भी कई इनाम मिलने की संभावना है.
यह भी पढ़ेंः Tokyo Olympics: ब्रॉन्ज जीतने के साथ ही पीवी सिंधु पर शुरू हुई इनामों की बारिश, IOA देगा 25 लाख